डायरिया से डर नहीं : समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दिए निर्देश

Nov 25, 2025 - 18:30
 99  41.1k
डायरिया से डर नहीं : समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दिए निर्देश

पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा कार्यक्रम

मुरादाबाद : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की प्रगति व समीक्षा बैठक सोमवार को देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीन श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर डॉ.श्रीवास्तव ने कहा कि डायरिया के मामलों को स्वास्थ्य इकाई के ओपीडी रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही स्थिति के अनुसार इलाज एवं संदर्भन करें। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्टिंग सही तरीके से हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।

पीएसआई इंडिया के मो.रिजवान ने डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम के तहत अब तक आयोजित की गयीं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा आगामी कार्ययोजना के बारे में भी बताया और उस पर स्वास्थ्य विभाग का सुझाव भी प्राप्त किया। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विकास सिंह के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुबीर सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रमोद कुमार, डीसीएए सचिन भारद्वाज, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक चंद्रशेखर, शहरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम और सीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

The post डायरिया से डर नहीं : समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दिए निर्देश appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0