अंकिता भंडारी केस: CBI जांच पर बोले गोदियाल, जांच को भटका रही है सरकार, VIP के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Jan 10, 2026 - 18:30
 131  41.9k
अंकिता भंडारी केस: CBI  जांच पर बोले गोदियाल, जांच को भटका रही है सरकार, VIP के खिलाफ  दर्ज  हुई FIR

रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद भी मामले में नए मोड़ आ रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना सिटिंग जज की निगरानी के सीबीआई जांच से सरकार मामले को उलझाना चाहती है। वहीं इस मामले में तथाकथिक वीआईपी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। हालांकि अभी इस जांच के दायरे और अन्य बिंदुओं के बारे मे विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले पर शनिवार को कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने पहले दिन से इस जांच को दबाने और भटकाने का प्रयास किया। गोदियाल ने कहा कि सरकार को ये स्पस्ट बताना चाहिए कि सीबीआई जांच की संस्तुति में कौन से बिंदु शामिल किए गए हैं। क्या इसमें वीआईपी की जांच का जिक्र है? सरकार तत्काल जनहित में जांच के बिंदुओं को सार्वजनिक करे। गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार वीआईपी के मसले को उलझाना चाहती है जबकि इस मामले में वीआईपी सौ फीसदी था जिसकी वजह से अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी। इसलिए सीबीआई की समयबद्ध जांच हो और वीआईपी पर सख्त एक्शन होना चाहिए।

गोदियाल ने ये भी कहा सीबीआई जांच में इन बातों को भी शामिल किया जाए कि वनंतरा रिजॉर्ट में सबूत क्यों मिटाए गए, स्थानीय विधायक की इसमें क्या भूमिका रही, किसके आदेश पर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई। गोदियाल ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार अंकिता के लिए आवाज उठाने वाले लोगों, राजनैतिक दलों और संगठनों को प्रताड़ित कर रही है, उन पर मुकदमे दर्ज कर रही है। गोदियाल ने कहा कि सरकार इन मुकदमों को वापस ले और लोगों को प्रताड़ित करना बंद करे।

वीआईपी पर एफआईआर

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित वीआईपी के खिलाफ देहरादून के वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की ओर से पुलिस महानिदेशक को दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। डॉ. जोशी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि अंकिता भंडारी प्रकरण में प्रभावशाली लोगों की भूमिका की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिससे प्रकरण को लेकर चल रही चर्चाओं को नया मोड़ मिल गया है।

The post अंकिता भंडारी केस: CBI जांच पर बोले गोदियाल, जांच को भटका रही है सरकार, VIP के खिलाफ दर्ज हुई FIR appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0