Ankita Bhandari Case VIP : सीएम धामी ने कहा अंकिता के पिता से बात करूंगा, हम हर जांच के लिए तैयार

Jan 6, 2026 - 18:30
 114  61.4k
Ankita Bhandari Case VIP : सीएम धामी ने कहा अंकिता के पिता से बात करूंगा, हम हर जांच के लिए तैयार

रैबार डेस्क : अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे के बहाद सियासी हलकों में हलचल मची है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा., वो अंकिता के पिता से बात करेंगे औऱ बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिस भी तरह की जांच की जरूरत होगी, उसकी पैरवी की जाएगी।

सचिवालय मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक संवेदनशील व हृदय विदारक घटना है। प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की और तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है। लेकिन हाल ही में जो ऑडियो वायरल हुए हैं और जो आरोप लग रहे हैं, उनकी सत्यता जानने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर जांच करने के लिए तैयार है।  कोई गलत काम करेगा या दोषी होगा, तो वो किसी कीमत पर छूट नहीं पाएगा…आज ऑडियो में एक नाम ले रहे हैं, कल किसी और का नाम लेंगे….लेकिन आप देखिए जरूर ऐसी बात है कि एक ऑडियो को लेकर देहरादून नहीं सीधे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की गई,. बवंडर बना दिया है,,,, दोषियों को सजा मिली है, कोई और होता हो वो लोग उसका नाम जरूर बताते। एक ऑडियो में कहते हैं हत्या, दूसरे ऑडियो में आत्महत्या… कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा है ये ?

मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता के माता पिता से बात करेंगे और वह जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी। वायरल ऑडियो के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के परिजन हुए हैं।

तीन साल पहले हुए चर्चित अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आने पर विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बीते कई दिनों से  अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश में लोग सड़कों पर उतरे हैं। उर्मिला अपने वीडियो में जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही है तो वहीं वीआईपी नामों को लेकर भी पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रही है।

The post Ankita Bhandari Case VIP : सीएम धामी ने कहा अंकिता के पिता से बात करूंगा, हम हर जांच के लिए तैयार appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0