सीडीओ वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में एच.पी.वी. वैक्सीन प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश

Jan 13, 2026 - 00:30
 113  13.1k
सीडीओ वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में एच.पी.वी. वैक्सीन प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश
  • ‘‘एच.पी.वी. वैक्सीन प्रतिरक्षण अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न‘‘
  • ‘‘सर्वाइकल कैंसर बचाव हेतु किशोरियों का किया जायेगा टीकाकरण‘‘

टिहरी : सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में एच.पी.वी. वैक्सीन प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जानकारी देते हुए बताया कि यह ह्यूमन पैपिलोमावायरस संक्रमण से बचाता है, जो सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 14 वर्ष की किशोरियों का एक बार टीकाकरण किया जाना है, जो वर्तमान में जनपद में कुल जनसंख्या के एक प्रतिशत 05 हजार 387 किशोरियों का टीकाकरण होना है। प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लॉक में 11 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा जिला लेवल पर 03 माह के लिए माइक्रो प्लान और कन्ट्रोल रूम बना लिया गया है। वैक्सीन एमओआईसी को उपलब्ध करा दी गई है। जैसे-जैसे किशोरियां 14 वर्ष में आती रहेंगी यह टीकाकरण नियमित होता रहेगा। उन्होंने कि अभियान राष्ट्रीय स्तर पर 26 जनवरी को लॉच होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को सूची उपलब्ध कराने एवं पीटीएम में अभिभावकों को जानकारी देने, बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी केन्द्रों में सक्रिय भागीदारी निभाने, पंचायती राज विभाग को ग्राम प्रधान/पंचायत सदस्यों के माध्यम से तथा सूचना विभाग को प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक/सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। सभी एमओआईसी को वैक्सीन लगने के बाद किशोरियों के परिजनों का सम्पर्क नम्बर रखने एवं मॉनिटरिंग करने को कहा गया। इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, डीपीओ संजय गौरव, डीईओ माध्यमिक वी.के.सिंह सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0