उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित हुए परिवारों को कठिन समय से उबरने की शक्ति दे ईश्वर -डा नरेश बंसल, सांसद

Sep 19, 2025 - 09:30
 144  68.8k
उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित हुए परिवारों को कठिन समय से उबरने की शक्ति दे ईश्वर -डा नरेश बंसल, सांसद

देहरादून -भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली के नन्दानगर क्षेत्र में देर रात हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा हुई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सभी राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।डा. नरेश बंसल ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सबको सुरक्षित रखे एवं प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करे।

*वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के आकस्मिक निधन पर किया गहरा दुख व्यक्त

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल जी ने उत्तराखंड के वरिष्ठ युवा पत्रकार पंकज पवार जी की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।डा. नरेश बंसल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देंने और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।।

The post उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित हुए परिवारों को कठिन समय से उबरने की शक्ति दे ईश्वर -डा नरेश बंसल, सांसद appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0