एडवेंचर टूरिज्म से होगा बॉर्डर से लगे गांवों का विकास – सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्यांल

Oct 11, 2025 - 09:30
 160  101k
एडवेंचर टूरिज्म से होगा बॉर्डर से लगे गांवों का विकास – सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्यांल

पिथौरागढ़ : 2 नवम्बर 2025 को 14500 फीट की ऊंचाई(गूंजी से आदि कैलाश) पर होने वाले अल्ट्रा मैराथन की तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने स्थानीय प्रशासन, संगठनों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।

पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्यांल ने अधिकारियों को मैराथन आयोजन से जुड़ी तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्थानीय ग्रामीणों और टैक्सी यूनियन से पूर्ण सहयोग की अपील की। बैठक में स्थानीय लोगों ने भी आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव साझा किए।

सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों में एडवेंचर टूरिज्म और होमस्टे संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे बॉर्डर से लगे गांवों का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के अनुरूप विंटर टूरिज्म को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बता दें कि अल्ट्रा मैराथन के लिए अब तक 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0