घर-घर तक छोड़ने वाले टैक्सी संचालक करने लगे मनमानी

Dec 27, 2025 - 18:30
 112  24.3k
घर-घर तक छोड़ने वाले टैक्सी संचालक करने लगे मनमानी

घर तक छोड़ने को मांग रहे अतिरिक्त धनराशि

गोपेश्वर(चमोली)। घर-घर से सवारियों को लाने-जाने वाले टैक्सी संचालकों ने अब सवारियों से मौके का फायदा उठाते हुए लूटने का प्रयास शुरू कर दिया है। इससे सवारियों को भारी परेशानियों और आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

दरअसल सवारियों को घर से घर तक छोड़ने के लिए देहरादून-गोपेश्वर, गोपेश्वर से देहरादून छोटे वाहन स्वामियों की ओर से टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए किराया भी निर्धारित किया गया है। जो पहाड़ के लोगों के लिए काफी आरामदायक सिद्ध हो रहा है लेकिन कतिपय टैक्सी संचालकों की ओर से अब मौके का फायदा उठाया जा रहा है। सवारियों से पहले बुकिंग करवाते हुए उनकी लोकेशन मांगी जा रही है और जब उन्हें सुबह घर से लाने के लिए अतिरिक्त चार्ज मांगा जा रहा है। अदा न किए जाने की बात पर सवारियों को छोड़कर नजदीक की सवारियों को लेकर आना-जाना किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यदि किसी सवारी को आवश्यक कार्य से आना-जाना हो तो उन्हें यह अतिरिक्त किराया वहन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। देहरादून से गोपेश्वर आने वाली एक महिला सवारी अनुजा देवी को शुक्रवार को गोपेश्वर आना था। उन्होनें घर-घर छोड़ने वाले एक टैक्सी संचालक से बात कर उन्हें लोकेशन भी शेयर की लेकिन सुबह जब आने की बात हुई तो उनसे 300 रुपये अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई। जब उन्होंने देने से इंकार किया गया तो टैक्सी संचालक उन्हें देहरादून छोड़कर ही चला आया। उन्होंने चमोली जिला प्रशासन से ऐसे टैक्सी संचालकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0