जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 617 लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

Jan 1, 2026 - 00:30
 154  8k
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 617 लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 865 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से जारी किए गए प्रमाण पत्र
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 1956 क्षेत्रीय जनता ने किया प्रतिभाग
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई 86 शिकायतें
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 64 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के विकास खण्ड लक्सर के पंचायत भवन में आयोजित किया गया बहुउद्वेशीय शिविर।
  • अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीआर चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड लक्सर की न्याय पंचायत बहादुरपुर खादर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया       
हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.आर चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड लक्सर की न्याय पंचायत बहादुरपुर खादर पंचायत भवन में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 865 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा 617 लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस शिविर में 1956 लोगों ने प्रतिभाग किया। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 64 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी.आर चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बहुउद्देशीय शिविर में जो शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है,उन शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनाश्चित कामरे, इसमें किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिससे कि ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सके।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर अम्बरीष गर्ग, जिला पंचायत सदस्य रेणु बाला, खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0