डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में अध्यक्ष और सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में

Sep 25, 2025 - 00:30
 121  72k
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में अध्यक्ष और सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में

कर्णप्रयाग : डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के लिए आगामी 27 सितंबर को मतदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं और महाविद्यालय प्रशासन से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। महाविद्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. भाल चंद सिंह नेगी ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी लक्ष्मण और राहुल चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा सचिव पद पर दो प्रत्याशी अंकित सिंह तथा विशाल सिंह,से सहसचिव पद पर दो प्रत्याशी चांदनी और रिया, कोषाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अनुराधा और पूजा चुनाव मैदान में खड़े हैं। उपाध्यक्ष पद परआँचल थपलियाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी एक नामांकन होने के कारण सुनील सिंह को निर्विरोध विश्व विद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया है। महाविद्यालय में निर्वाचन समिति के सदस्य डॉ. कविता पाठक, डॉ. मदन लाल शर्मा, डॉ. नेहा तिवारी,डॉ. पूनम चौहान, डॉ. स्वाति सुन्दरियाल डॉ. कीर्तिराम डंगवाल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0