‘धुरंधर’ देख प्रीति जिंटा हुईं इमोशनल, बोलीं- ‘यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर’

Dec 17, 2025 - 18:30
 112  7.3k
‘धुरंधर’ देख प्रीति जिंटा हुईं इमोशनल, बोलीं- ‘यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर’

नई दिल्ली: साल के आख़िरी महीनों में बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म ने तूफान मचा रखा है, उसका नाम है ‘धुरंधर’ (Dhurandhar). कमाई के आंकड़ों से लेकर दर्शकों की भावनाओं तक, हर मोर्चे पर फिल्म जीत दर्ज कर रही है. अब इस चर्चित फिल्म की फैन लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म देखने के बाद प्रीति ने इसे ‘रॉ, रियल और मास्टरपीस’ बताते हुए जमकर तारीफ की है.

बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. धुरंधर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी फिल्म की खुलकर तारीफ की है. इतना ही नहीं, प्रीति जिंटा ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया.

उन्होंने लिखा कि काफी समय बाद अकेले थिएटर में फिल्म देखी और दोपहर का शो पूरी तरह हाउसफुल था. प्रीति ने पोस्ट में लिखा,

आज का दिन बेहद मजेदार रहा. बहुत समय बाद अकेले थिएटर में फिल्म देखी और अनुभव कमाल का था. यह उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने लंबे वक्त बाद देखी है. बिल्कुल रॉ, रियल और एक मास्टरपीस. फिल्म के हर किरदार ने शानदार परफॉर्मेंस दी है.

अभिनेत्री ने फिल्म के म्यूजिक और निर्देशन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आगे लिखा,

दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बेहद पसंद आया. सबसे ज्यादा प्यार आदित्य धर के डायरेक्शन से हो गया. इतनी मेहनत और दिल से बनाई गई फिल्म. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर उस अनजान मर्द, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. साढ़े तीन घंटे कब निकल गए, पता ही नहीं चला. मैं इसे दोबारा देखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

इस दौरान प्रीति जिंटा ने यह भी खुलासा किया कि वे जल्द ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य धर को खुद कॉल कर फिल्म देखने का अनुभव साझा करेंगी. साथ ही, उन्होंने दर्शकों से थिएटर जाकर फिल्म देखने की अपील भी की. गौरतलब है कि निर्देशक आदित्य धर के लिए भी ‘धुरंधर’ एक बेहद खास प्रोजेक्ट रहा है.

इस फिल्म को पर्दे पर उतारने में उन्हें करीब तीन साल का वक्त लगा. उन्होंने फिल्म पर गहन रिसर्च की और इसकी कहानी भी खुद ही लिखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए था, लेकिन समय, भव्यता और स्टारकास्ट के चलते यह बढ़कर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0