प्राथमिकता के आधार पर की जाए प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत – डीएम नितिका खण्डेलवाल

Sep 13, 2025 - 18:30
 125  310.1k
प्राथमिकता के आधार पर की जाए प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत – डीएम नितिका खण्डेलवाल
  • “समय पर विद्यालय भवन दुरुस्ती नहीं हुई तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार – डीएम टिहरी”
  • “जिलाधिकारी ने दिए निर्देश – जनपद के सभी विद्यालयों की ब्लॉकवार सूची तैयार की जाए”

टिहरी : जिला कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के बेसिक विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूलों एवं इंटर कॉलेजों को हुए नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पीपीटी के माध्यम से विद्यालय भवनों की समीक्षा की गई। जिन विद्यालयों के क्षति आंकलन में स्पष्टता नहीं थी, वहां संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त विद्यालयों/स्कूल भवनों एवं आंगन की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय में क्षति बनी रहती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों तक पहुँचने वाले मार्गों को तत्काल मनरेगा के माध्यम से दुरुस्त किया जाए। साथ ही, जिन विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य हो गई है, उनकी भवन स्थिति की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी जाए ताकि उन भवनों के वैकल्पिक उपयोग पर विचार किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों की ब्लॉकवार सूची तैयार की जाए, जिसमें विद्यालय का नाम, स्थान, स्वीकृत नाम, छात्र संख्या, वर्तमान दशा एवं पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि का विवरण शामिल हो। यह सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0