भारी बारिश के बावजूद जनता दरबार में उमड़ा जन सैलाब, डीएम सविन बसंल ने सुनीं 122 जन समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Sep 2, 2025 - 18:30
 124  501.8k
भारी बारिश के बावजूद जनता दरबार में उमड़ा जन सैलाब, डीएम सविन बसंल ने सुनीं 122 जन समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
  • रेड अलर्ट निरंतर वर्षाः आपदा जैसे हालात; जन दर्शन में फिर भी पहुंचे 122 फरियादी
  • मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित जिला प्रशासन; समाधान से लेकर प्रवर्तन एक्शन तक
  • व्यथित विधवा महिला, ऋण चुकता करने के बाद भी बैंक नही लौटा रहा रजिस्ट्री; सीडीओ एवं जीएम डीसीबी को 03 दिन भीतर कार्यवाही के निर्देश
  • व्यथित विधवा निशा, घर में दौड रहा करंट, पड़ोसी नहीं करने दे रहा प्लस्तर, तहसीलदार को प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश।
  • किराएदार द्वारा प्रताड़ित बुजुर्ग गीता देवी को विधिक सहायता; वकील; बुजुर्ग सतेश्वरी को वृद्धावस्था पेंशन मौके पर स्वीकृत
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। भारी बारिश के बावजूद बडी संख्या में फरियादी जनता दरवार पहुंचे। जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश फरियादियों ने भूमि और घरेलू विवाद के मामले प्रमुखता से रखे। इसके अतिरिक्त मुआवजा, आर्थिक सहायता, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी 122 समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण किया।
सहसपुर निवासी विधवा महिला यशोदा देवी ने बताया साहब बैंक धोखाधड़ी कर रहा है, रजिस्ट्री नही लौटा रहा। मेरे स्व. पति ने 10 लाख का लोन लिया था। उनकी मृत्यु से पहले उन्होंने 03 तीन लाख से अधिक ऋण जमा कर लिया था। इसके बाद बैंक द्वारा डराने पर किसी तरह मैंने अपने रिश्तेदारों से मदद लेकर 9.30 लाख बैंक का ऋण जमा कर दिया है, लेकिन फिर भी बैंक पैसे मांग रहा है, रजिस्ट्री नही लौटा रहा। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं महाप्रबंधक डीसीबी को जांच कर विधवा महिला की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। वही विधवा निशा कोहली ने बताया कि पडोसी हमें अपनी दीवार पर प्लस्तर नही करने दे रहा। दो लाख की मांग कर रहा है। दीवार पर प्लस्तर न होने पानी आ रहा है जिससे दीवार पर करंट का खतरा बना है। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने और 03 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  
सोनम राजौरी ने बताया कि उसके पति मसूरी नगर पालिका में पर्यावरण मित्र के पद कार्यरत थे। 11 वर्ष पूर्व मृत्यु होने के बाद भी मृतक आश्रित के रूप में उन्हें न तो नौकरी मिली और ना ही पेंशन दी जा रही है। इस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट तलब की गई है। वहीं बंजारावाला निवासी अनूप कुमार, भगत सिंह कॉलोनी निवासी एजाजुद्दीन, बबलू शोय, सुशील युसूफ आदि ने अपनी बीमारी का उपचार, कन्या विवाह के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। एमडीडीए कॉलोनी निवासी सपना बिष्ट ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट दिलाने की गुहार लगाई।  
लोनिवि खंड सहिया के अंतर्गत हया-अलसी मोटर मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होने की समस्या पर आपदा न्यूनीकरण में क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। रामनगर कॉलोनी, लाडपुर वार्ड निवासियों ने तपोवन नदी पर शांति विहार में गुरुद्वारा के पास नदी का पुश्ता 500 मीटर क्षतिग्रस्त होने से बने खतरे पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मूल्यांकन समिति द्वारा प्रस्ताव अनुमोदन कर लिया गया है। जिस पर सिंचाई विभाग के माध्यम से जल्द काम शुरू किया जाएगा। वही इंद्रापुरी निवासियों ने बरसाती नदी से चेक डैम टूट जाने के कारण ओवरफ्लो पानी घर-गलियों में घुसने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग को तत्काल निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। डोईवाला क्षेत्र में सुसवा नदी के किनारे अवैध कब्जों एवं अवैध निर्माण की शिकायत पर एसडीएम डोईवाला को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
वहीं एक बुजुर्ग महिला गीता देवी ने डीएम से फरियाद लगाई कि किरायेदार द्वारा किराया नही दिया जा रहा है तथा मारपीट की जा जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। शांति विहार निवासी सतेश्वरी देवी ने जिलाधिकारी  को अपनी फरियाद सुनाई की उनके पुत्र की मृत्यु हो गई है 2 पोते के पालन पोषण का भार उन पर है वृद्धावस्था पेंशन को भटक रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
राइका अजबपुर कलां में जलभराव की समस्या पर सीईओ एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी को त्वरित समस्या का निस्तारण करने को कहा गया। डालनवाला आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली व पानी का संयोजन न होने की शिकायत पर डीपीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। क्षेत्र पंचायत कुडियाल में चारों ओर जंगल होने के कारण रात्रि में सुरक्षा के दृष्टिगत हाई मास्क लाइट की मांग पर सीडीओ एवं परियोजना अधिकारी उरेडा को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम कन्डोगल में नया जल स्रोत से वर्तमान पाइप लाइन जोड़ने के संबंध में पेयजल निगम को तीन दिनों के भीतर अब तक की गई कारवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान फरियादियों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम विनोद कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।    

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0