राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Jan 6, 2026 - 09:30
 105  123.9k
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

देहरादून : राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सोमवार को सदस्य राज्यसभा एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड महेंद्र भट्ट के करकमलों से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में सांसद महेंद्र भट्ट के सरकारी आवास पर आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि देहरादून स्थित हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक, जो संपूर्ण भारत का एकमात्र एवं दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आइस स्केटिंग रिंक है, में आयोजित राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 के दौरान उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र हाल ही में उपलब्ध होने के बाद उन्हें विधिवत रूप से खिलाड़ियों को सौंपा गया।

बता दें कि विगत वर्षों में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पास राज्य मे आइस स्केटिंग खेल मैदान ना होने पर भी यहाँ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखलाते हुए राज्य की झोली में तकरीबन 57 से अधिक मेडल हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। अब जबकि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की लगभग चौदह वर्षों से लगातार कोशिशों और मांग के बाद एवं खेल एवं युवा प्रेमी मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की देखरेख और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा के अथक परिश्रम से जो देहरादून स्थित समस्त साउथ एशिया का सबसे बड़ा और व्यवस्थित आइस स्केटिंग खेल मैदान हिमाद्रि के रूप में आइस स्केटिंग रिंक उपलब्ध हो गया है, उससे निश्चय ही आशा और बलवती हुई है कि राज्य के खिलाड़ी भविष्य में भी लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनगिनत मेडल हासिल कर अपना, राज्य और राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।

आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि राज्य में लंबे समय तक आइस स्केटिंग रिंक की सुविधा उपलब्ध न होने के बावजूद उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य के खिलाड़ी लगभग 50 से अधिक राष्ट्रीय पदक और 7 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए शिमला, गुरुग्राम सहित बैंकॉक, हांगकांग, फिलीपींस, यूएई, कंबोडिया और सिंगापुर जैसे देशों में महंगे प्रशिक्षण का सहारा लेना पड़ता था। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर राज्य की पहचान बनाई।

शिव पैन्यूली ने यह भी बताया कि उत्तराखंड की खिलाड़ी निष्टा पैन्यूली ने अंतरराष्ट्रीय आइस स्केटिंग जगत में मेडल फॉर ओलंपिक स्पिरिट प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है और वर्तमान में वह भारत की एकमात्र महिला आइस स्केटिंग जज हैं।

इस अवसर पर शिव पैन्यूली ने सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या तथा विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सतत प्रयासों से वर्ष 2011 से बंद पड़ा आइस स्केटिंग रिंक पुनः शुरू हो सका है। उन्होंने मांग की कि राज्य के खिलाड़ियों को हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक में निशुल्क अथवा विशेष रियायती दरों पर प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे वे भविष्य में और अधिक पदक अर्जित कर सकें। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेंद्र भट्ट ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। उन्होंने वर्ष 2025 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य की खेल क्षमताओं का परिचायक रहा है। उन्होंने वर्ष 2025 में राज्य में आयोजित हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की सफलता का जिक्र कर कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने सफलता का परचम लहराया है वह देश के कोने-कोने से आए हर खिलाड़ी, प्रशिक्षक सहित आयोजकों के लिए निश्चय ही यादगार रहेगा। उन्होंने हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक के उपयोग बाबत कहा कि निश्चय ही राज्य के खिलाड़ियों को इस खेल में विशिष्ट रियायतें और सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होने आईस स्केटिंग ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सदस्यो को राज्य के खिलाडीयों के लिए विभिन्न श्रोतो से भी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

उन्होंने आश्वस्त किया कि हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक में राज्य के खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं और रियायतें उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0