सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा केंद्रों में दस्तावेजों की गहनता से हो जांच पड़ताल के दिये निर्देश

Nov 15, 2025 - 00:30
 164  6k
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा केंद्रों में दस्तावेजों की गहनता से हो जांच पड़ताल के दिये निर्देश

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त हो करवाई : सीएम धामी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा केंद्रों के जरिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाये जाने की खबरों का संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश जारी किए है। सीएम धामी ने कहा है कि फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार,नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले में इस तरह के मामले संज्ञान में आने पर प्रशासन से कड़ा रुख अपनाने के लिए गृह सचिव शैलेश बगौली को निर्देश दिए है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में बीती शाम कुमायूं आयुक्त ने छापा मार कर एक जनसेवा केंद्र से फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला रंगे हाथ पकड़ा था इसमें फैजान मिकरानी नाम के जनसेवा केंद्र संचालक की भूमिका पायी गई जिसके खिलाफ पुलिस में तहसीलदार की तरफ से तहरीर भी दी गई है।
इस प्रकरण में डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए उक्त जनसेवा केंद्र और अर्जिनविस द्वारा बनाए गए पिछले सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के निर्देश हल्द्वानी एसडीएम को दे दिए है।
डीएम के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के अलावा अन्य सभी जनसेवा केंद्रों की भी जांच पड़ताल की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज पर लगातार चिंता जाहिर की जाती रही है ,यूपी के समुदाय विशेष के लोगों द्वारा यहां के जनसेवा केंद्रों के रैकेट के जरिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायतें आ रही है। ऐसे मामले उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में पहले आ चुके है जबकि देहरादून में परिवार रजिस्टरों के जरिए दस्तावेजों में हेर फेर करके निवासी प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले प्रकाश में आये है। जिस पर अब धामी सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0