स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर किया प्रशिक्षित

Nov 23, 2025 - 00:30
 154  1.5k
स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर किया प्रशिक्षित

पीएसआई इंडिया, एचसीएल फाउंडेशन, जलकल व नगर निगम के सहयोग से हुआ आयोजन

लखनऊ : नगर निगम के त्रिलोक नाथ हॉल में शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया गया। जलकल विभाग व लखनऊ नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित व्यावसायिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण में 60 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य पद्धितयों, आधुनिक मशीनों के उपयोग, सेफ्टी इक्विपमेंट पहनने की अनिवार्यता और जोखिम वाली स्थिति में बचाव के तरीकों पर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान यह सन्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में मैन्युअल सीवर एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है I सभी कार्य प्रोटेक्टिव गियर, गैस मॉनिटरिंग उपकरण और वैज्ञानिक तरीकों से ही किये जाने चाहिए I

प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को आकस्मिक स्थिति में क्या करना चाहिए इस विषय पर भी जानकारी दी गयी I इमरजेंसी स्थिति में सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) के बारे में भी सिखाया गया I प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों को मास्क, हेलमेट, ग्लव्स, गम बूट जैसी सेफ्टी इक्विपमेंट के इस्तेमाल करने के बारे में प्रेरित किया गया I इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में सीवर से जुड़े सभी कार्य सुरक्षित, व्यवस्थित और मशीन आधारित तरीकों से ही किये जाएं I

प्रशिक्षण का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, कुलदीप सिंह-महाप्रबंधक, जलकल विभाग, लखनऊ नगर निगम व डॉ. पी. के. श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया I इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को खतरनाक सामान संभालने और छोटी जगहों पर काम करने में कितना जोखिम होता है, कई बार खतरनाक गैस भी सीवर लाइन में होती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं। उन्होंने सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करने और हर समय सावधानी बरतने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों के लिए इस आयोजन के लिए पीएसआई इंडिया के प्रयासों की सराहना की।

महाप्रबंधक जलकल, लखनऊ नगर निगम कुलदीप सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर समय बिना किसी समझौते के सेफ्टी इक्विपमेंट इस्तेमाल करने चाहिए और किसी को भी किसी भी कीमत पर सीवरलाइन में नहीं उतरना चाहिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हम सभी के लिए सबसे ज़रूरी है, लेकिन सफ़ाई कर्मचारियों को अपने काम की वजह से कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा रहता है। इसलिए उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों को नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग करवाने की सलाह दी। पीएसआई इंडिया के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार पांडे ने नगर निगम को पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन को लखनऊ में स्वच्छ उदय प्रोजेक्ट के संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने का भरोसा दिया।

ज्ञात हो कि पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत मोहल्लों में साफ-सफाई, पानी का सही रखरखाव और कूड़ा पृथक्करण पर समुदाय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग बीमारियों से सुरक्षित रहें। इसके लिए मोहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है। समुदायों में महिला आरोग्य समितियों को सक्रिय किया गया है। पीएसआई इंडिया समुदाय में वाश से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेवाओं में सुधार के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित लखनऊ-वन ऐप और टोल फ्री नंबर 1533 को भी प्रमोट कर रही है।

The post स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर किया प्रशिक्षित appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0