NIEPVD में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Oct 8, 2025 - 18:30
 123  27.3k
NIEPVD में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि हीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD), देहरादून में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस  के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के टॉकिंग बुक यूनिट द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आर.जे. एंकरों द्वारा परिचय और उद्घाटन से हुआ, जिसके पश्चात कार्येक्रम निर्माता चेतना गोला  ने समावेशन एवं जागरूकता पर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।

विशेषज्ञ व्याख्यान सत्र में डॉ. तरुण रावत ने “सेरेब्रल पाल्सी – मिथक, चुनौतियाँ एवं उपचार” विषय पर तथा संदीप खन्ना ने “सहायक तकनीक, समावेशी प्रथाएँ एवं सहयोग प्रणाली” विषय पर उपयोगी जानकारी दी। इसके पश्चात इंटरएक्टिव सत्र में विशेषज्ञों, अभिभावकों एवं सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर देहरादून के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर के छात्र, फिजियोथेरेपी एवं मनोविज्ञान के विद्यार्थी, Aasra Trust के प्रतिभागी , सेरेब्रल पाल्सी बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे, प्रशिक्षण केंद्र फॉर एडल्ट ब्लाइंड के प्रशिक्षु, 91.2 NIVH Hello Doon मीडिया पाठ्यक्रम (दृष्टिबाधित एवं गतिशीलता बाधितजनों हेतु रेडियो जॉकी कोर्स, सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कोर्स) तथा विशेष शिक्षा विभाग के बी.एड. विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन टॉकिंग बुक यूनिट के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। समग्र रूप से यह कार्यक्रम एक सार्थक, सीखने योग्य एवं संवादात्मक अनुभव रहा जिसने विभिन्न वर्गों के बीच समावेशिता, सहयोग और जागरूकता के संदेश को मजबूत किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0