अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ने फैलस्तीन‌ के राजदूत मि. एम अब्दुल्ला का किया स्वागत : भारत के वसुधैव कुटम्बकम की प्रभावी व्याख्या की

Oct 10, 2025 - 09:30
 110  501.8k
अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ने फैलस्तीन‌ के राजदूत मि. एम अब्दुल्ला का किया स्वागत : भारत के वसुधैव कुटम्बकम की प्रभावी व्याख्या की

देहरादून-अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की कार्यकारिणी के बैठक में मुख्य अतिथि फैलस्तीन के राजदूत मि.एम अब्दुल्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व सूचना आयुक्त जे पी ममगाई के बसंत बिहार स्थित आवास पर आयोजित परिषद के संक्षिप्त समारोह में देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल पूर्व आईजी तथा उत्तराखंड के अध्यक्ष राजीव बैरी द्वारा फैलस्तीन के राजदूत का स्वागत किया गया।

परिषद के संरक्षक डॉ एस फारुख ने रोचक अंदाज में दीपावली की शुभकामनाएं दी, वहीं संरक्षक राकेश ओबराय ने भारत के मूल मंत्र वसुधैव कुटूम्बकम की प्रभावी व्याख्या की। उपाध्यक्ष दयानंद चंदोला ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के उद्देश्य से अवगत करवाया। समारोह में प्रदेश राज्य मंत्री कर्नल अजय कोठियाल ने वाह्य युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के कार्यों की विस्तृत दर्शन प्रस्तुत किया।

संक्षिप्त आयोजन का संचालन आदेश शुक्ला जिला सचिव ने प्रभावी स्वरूप मे किया। उपाध्यक्ष आर के भट्ट ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया।

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजीव बैरी, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, बाल सुधार समिति के कार्यकारणी सदस्य नमिता ममगाई, उत्तराखंड शासन की सचिव रंजना जी,सुधांशु कुकरेती, उमा विक्रम,अभिषेक बौड़ाई, अजीत तोमर, डी के भट्ट, आदेश शुक्ला, अशोक शर्मा, योगेश अग्रवाल,आनंद प्रकाश नौटियाल अजीत तोमर,शैल बिष्ट, नमिता ममगाई, के आर उनियाल की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही

जबकि शकुंतला चंदोला, डॉ थे पी सेमवाल, अरुण शेखर बहुगुणा, एस के त्यागी, अरुण नैथानी, कविता वर्मा, धनपति कोठियाल, ज्योत्स्ना कुकरेती, आर के बख्शी, राजीव घिल्डियाल, एच पी उनियाल, आलोक रावत (IAS) आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में दीपावली मिलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें दिपावली तथा गढ़वाली गीत संगीत पर जमकर नृत्य ने समां बांध दिया। मुख्य अतिथि, पदाधिकारियों तथा अतिथियों का अंतराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल (पूर्व आईजी) ने आभार ज्ञापित किया। उक्त जानकारी परिषद के जनसंपर्क अधिकारी योगेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई ।

The post अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ने फैलस्तीन‌ के राजदूत मि. एम अब्दुल्ला का किया स्वागत : भारत के वसुधैव कुटम्बकम की प्रभावी व्याख्या की appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0