अंबेडकर मंच व महिला मंगल दल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर की श्रद्धांजलि अर्पित

Dec 10, 2025 - 09:30
 120  152.1k
अंबेडकर मंच व महिला मंगल दल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर की श्रद्धांजलि अर्पित

कोटद्वार : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर झंडीचौड़, उत्तरी कोटद्वार में शानदार श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेडकर मंच एवं महिला मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुई इस आह्वान कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प एवं मालाएं अर्पित की गईं। महिला प्रतिनिधिमंडल ने अपने शक्ति पूर्ण नारों और सहभागिता से मौके को बेहद रोचक बनाया।

महिला शक्ति को सशक्त बनाने का आह्वान

कार्यक्रम में अंबेडकर मंच की अध्यक्षा गीता सिंह ने अपने भाषण में बाबा साहब के आदर्शों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का संदेश सभी के जीवन की रीति-रिवाज में जा समाया जाए। वह माता-पिता को आग्रह करती हैं कि उनके बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा से ओत-प्रोत करें और बाबा साहब के संविधान निर्माता एवं ‘नॉलेज सिंबल’ जैसे आदर्शों को मार्गदर्शक बनाएं। उन्होंने साफ कहा कि बाबा साहब के ज्ञान के माध्यम से समाज को न्याय और समानता की दशा प्राप्त करने की आवश्यकता है।

युवा को प्रेरित करने के प्रयास

महासचिव अंबेडकर मंच, प्रशांत चौधरी ने कार्यक्रम में युवाओं के प्रति बलिदान, संघर्ष और समता के महत्व की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के चिन्हित मार्ग पर चलना विश्वविद्यालयी कार्यकर्ता के लिए उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवा जनता को शिक्षित जागरूक होने एवं समाज के सभी विभागों में एक समान अवसर पाने के लिए कार्यक्रम करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में अभिमन्यु, सीमा देवी, महिला मंगल दल की उपाध्यक्ष विनोद देवी, रेखा देवी, मीनाक्षी देवी, संतोष देवी (दोनों), बिजमा देवी, पिंकी देवी, पूजा देवी, लक्ष्मी, सरोज देवी आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब के विचारों के भावी प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कदम बाहर किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0