अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कलियर पहुंचकर साबिर पाक की दरगाह पर की चादरपोशी

Nov 11, 2025 - 00:30
 132  93.1k
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कलियर पहुंचकर साबिर पाक की दरगाह पर की चादरपोशी

कलियर। बाॅलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर रविवार को अपने पति फहद अहमद के साथ सूफी संत हजरत सैयद आलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पिरान कलियर पहुंची और दरगाह में चादर और फूल पेशकर देश में अमन, भाईचारे और एकता की दुआ मांगी।

दरगाह पहुंचने पर दरगाह साहिबजादा शाह यावर मियां ने उनका स्वागत किया। इस दौरान साहिबजादा शाह यावर मियां ने स्वरा भास्कर और उनके पति को दरगाह की तवारीख और महत्व के बारे में जानकारी दी तथा दोनों के लिए दुआ कराई। चादर पेश करने के बाद स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें यहा आकर बहुत सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि यहां आकर दिल को अजीब सा चैन मिला। यह जगह हर धर्म और हर इंसान को एकता और मोहब्बत का संदेश देती है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे, मेरे पति और बेटी को यहां आने का मौका मिला। उन्होंने यह भी कहा कि दरगाह साबिर पाक की मिट्टी में गंगा-जमुनी तहजीब और इंसानियत की खुशबू बसती है, जो पूरे देश को जोड़ती है। दरगाह पर जियारत करने के बाद स्वरा भास्कर ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए और लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हमजा मसूद, जर्जर अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0