इं गोपाल कृष्ण मित्तल : शिक्षा विदों और समाजसेवियों ने स्व मित्तल के जीवन को बताया अनुकरणीय व प्रेरणादायी
**उत्तराखंड के वरिष्ठतम समाजसेवी ‘इं गोपाल कृष्ण मित्तल’ का 88 वर्ष की आयु में हुआ दुखद निधन : लक्खीबाग श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
देहरादून-भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सहित अनेकों सामाजिक संस्थाओं में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले इं गोपाल कृष्ण मित्तल जी का 88 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। समाजसेवियों ने स्व मित्तल के जीवन को ‘अनुकरणीय एवं प्रेरणादाई’ बताया।
दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के वरिष्ठतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. गोपाल कृष्ण मित्तल का गत दिवस 16 नवम्बर 2025 को लगभग 3:30 बजे देहरादून स्थित कृष्णा मेडिकल अस्पताल में निधन हो गया।
9 दिसम्बर 1937 को जन्मे इं. मित्तल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में 38 वर्षों तक सेवाएँ देने के बाद सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति ली। इसके उपरांत उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित कर दिया। लगभग 18 वर्षों तक संघचालक के रूप में उन्होंने देहरादून में संघ के संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा दी।
इं. मित्तल ने दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के वरिष्ठतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिरों के प्रबंधक तथा कई वैश्य व सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया। उनकी सहजता, विनम्रता और निस्वार्थ सेवा ने उन्हें समाज में एक सम्मानित और प्रिय व्यक्तित्व बनाया।
उनके निधन पर दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्व मित्तल के जीवन को ‘अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी’ बताया। शिक्षाविद् एवं तुराज शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन सुनील जैन ने उन्हें ‘समाजसेवा का पुरोधा’बताया। देहरादून के लक्खीबाग श्मशान घाट पर उनके पुत्र यतीश मित्तल और पौत्र द्वारा गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
अंतिम यात्रा में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. शैलेन्द्र (प्रांत प्रचारक, RSS), सुरेंद्र मित्तल, चंद्रगुप्त विक्रम (महानगर संघचालक), विधायक खजानदास, सीएम जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी, मंत्री पुनीत मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री योगेश अग्रवाल, अनिल गोयल, विशाल गुप्ता, रविन्द्र कटारिया, राजीव शर्मा, डॉ. मुकेश गोयल, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।यह जानकारी दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।
The post इं गोपाल कृष्ण मित्तल : शिक्षा विदों और समाजसेवियों ने स्व मित्तल के जीवन को बताया अनुकरणीय व प्रेरणादायी appeared first on .
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0