उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा : सीएम धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए GMVN होटलों के आवासीय दरों में 50% की छूट

Oct 22, 2025 - 18:30
 105  501.8k
उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा : सीएम धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए GMVN होटलों के आवासीय दरों में 50% की छूट

गढ़वाल मण्डल विकास निगम के विभिन्न होटलों में शीतकालीन यात्रा काल अवधि में पर्यटकों को वर्तमान आवासीय दरों में छूट

देहरादून : शीतकालीन चार धाम यात्रा डेस्टिनेशन अंतर्गत उत्तरकाशी जिले की खरसाली गांव में यमनोत्री धाम की पूजा, भागीरथी के निकट बसे मुखवा गांव में गंगोत्री धाम की पूजा अर्चना की जाती है, इसी प्रकार रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर में बाबा केदार की शीतकालीन पूजा अर्चना की जाती है तथा चमोली के ज्योर्तिमठ के नृसिंह मन्दिर में आदि गुरू शंकराचार्य की गददी की पूजा होती है व पाण्डूकेश्वर स्थित मन्दिर में बद्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि. द्वारा पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को उनके आगमन एवं चारधाम यात्रा के भ्रमण के समय आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा उक्त धामों की शीतकालीन प्रवास की समयावधि में शीतकालीन चारधाम यात्रा संचालित किये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली के पूजा स्थलों में आने वाले यात्रियों को उक्त जिलों में निगम के होटलों की वर्तमान आवासीय दरों में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0