उत्तराखंड : प्रदूषण नियंत्रण के लिए ड्रोन से पानी छिड़काव, तीन शहरों में 17 स्थानों पर अभियान शुरू

Oct 21, 2025 - 09:30
 135  501.8k
उत्तराखंड : प्रदूषण नियंत्रण के लिए ड्रोन से पानी छिड़काव, तीन शहरों में 17 स्थानों पर अभियान शुरू

देहरादून : उत्तराखंड में बढ़ते वायु प्रदूषण और धुंध-धूल की समस्या को नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने प्रभावी कदम उठाए हैं। बोर्ड ने देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर में ड्रोन के माध्यम से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया है। रविवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत तीन शहरों के 17 स्थानों पर नौ ड्रोनों से पानी का छिड़काव किया गया।

प्रदेश में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। देहरादून में पिछले पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक श्रेणी से मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। काशीपुर में 17 अक्टूबर को एक्यूआई संतोषजनक था, जो 18 अक्टूबर को मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। हरिद्वार, ऋषिकेश और रुद्रपुर में भी हवा की गुणवत्ता में बदलाव देखा गया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देहरादून में घंटाघर समेत नौ स्थानों पर तीन ड्रोनों के जरिए पानी का छिड़काव शुरू किया है। वहीं, ऋषिकेश और काशीपुर में एक-एक ड्रोन इस कार्य के लिए तैनात किए गए हैं। पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि पिछले साल केवल देहरादून में ड्रोन से पानी छिड़काव का प्रयोग किया गया था, लेकिन इस बार अभियान को और विस्तार दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0