एप्पल मिशन की बदौलत टिहरी के सतीश ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, पहले सीजन में कमाए 2.5 लाख

Jan 11, 2026 - 18:30
 139  13.4k
एप्पल मिशन की बदौलत टिहरी के सतीश ने लिखी कामयाबी की नई इबारत, पहले सीजन में कमाए 2.5 लाख
  • “ग्राम अलमस के सतीश पंवार : एप्पल मिशन और मुख्यमंत्री के विज़न से गांव में ही सफल स्वरोज़गार”
  • “एप्पल मिशन से बदली किस्मत : ग्राम अलमस के सतीश बने युवाओं के लिए प्रेरणा”
  • “मुख्यमंत्री के विज़न से साकार हुआ स्वरोज़गार : 23 वर्षीय सतीश की सफल सेब बागवानी”
  • “रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल : एप्पल मिशन से गांव में ही आत्मनिर्भर बने सतीश पंवार”
  • “एप्पल मिशन से आर्थिक आत्मनिर्भरता : अलमस के सतीश ने रचा सफलता का नया अध्याय”
  • “आधुनिक बागवानी से रोजगार की राह : सतीश पंवार की सफलता कहानी”

टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर अंतर्गत ग्राम अलमस के निवासी 23 वर्षीय सतीश पंवार ने राज्य सरकार की एप्पल मिशन योजना से जुड़कर आधुनिक सेब बागवानी के माध्यम से सफल स्वरोज़गार की मिसाल पेश की है। उनका यह प्रयास ग्रामीण युवाओं को गांव में रहकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।

सतीश पंवार वर्ष 2021–22 में एप्पल मिशन योजना से जुड़े थे। योजना के तहत उन्हें 530 सेब के पौधों पर 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही बागवानी प्रशिक्षण, 20 प्रतिशत लाभांश सहायता एवं जिला उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। इस सहयोग से उन्होंने अपनी 10 नाली भूमि में वैज्ञानिक पद्धति से सेब का बाग विकसित किया।

14–15 क्विंटल सेब उत्पादन, ढाई लाख तक आय

सतीश पंवार के बाग में M9 किंगरूट, ग्रीन्समीट, एडम, जेरोमिन एवं रेडब्लॉक्स जैसी उन्नत सेब किस्मों का रोपण किया गया है। वर्तमान वर्ष में बाग से लगभग 14–15 क्विंटल सेब का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें करीब ₹2 से ₹2.50 लाख की आय प्राप्त हुई है। 

प्रतिष्ठित स्कूलों तक पहुंचा अलमस का सेब

सतीश द्वारा उत्पादित सेबों की आपूर्ति मसूरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों वुडस्टॉक स्कूल एवं सेंट जॉर्ज कॉलेज के साथ-साथ स्थानीय बाजारों में की जा रही है। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और स्थायी बाजार उपलब्ध हुआ है।

गांव में रहकर स्वरोज़गार, सोशल मीडिया से सीधा जुड़ाव

शहरों में नौकरी की तलाश के बजाय सतीश पंवार ने गांव में रहकर ही बागवानी को रोजगार का माध्यम बनाया। वे फेसबुक पर “Family Farm” नामक पेज के जरिए अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ रहे हैं।

उद्यान विभाग ने की सराहना

जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि ग्राम अलमस के सतीश पंवार ने एप्पल मिशन के तहत सराहनीय कार्य किया है, जो अन्य युवाओं को रिवर्स माइग्रेशन और स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में संचालित एप्पल मिशन, कीवी मिशन और ड्रैगन फ्रूट मिशन से जुड़ने वाले युवाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम

सतीश पंवार की सफलता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित एप्पल मिशन के उस उद्देश्य को साकार करती है, जिसके तहत युवाओं को आधुनिक बागवानी से जोड़कर गांवों में ही रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0