“जय श्री वराह देव : मैं हिन्दू आने को तैयार” संगठन का हुआ गठन, विवेक अग्रवाल को सौंपी गई कमान

Aug 23, 2025 - 09:30
 136  31.4k
“जय श्री वराह देव : मैं हिन्दू आने को तैयार” संगठन का हुआ गठन, विवेक अग्रवाल को सौंपी गई कमान
“जय श्री वराह देव : मैं हिन्दू आने को तैयार” संगठन का हुआ गठन, विवेक अग्रवाल को सौंपी गई कमान

“जय श्री वराह देव : मैं हिन्दू आने को तैयार” संगठन का हुआ गठन, विवेक अग्रवाल को सौंपी गई कमान

देहरादून - उत्तराखंड प्रदेश के समस्त हिंदू भाईयों और महिला शक्तियों को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हमने अपनी देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के हिंदू समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठित एवं सशक्त करने के उद्देश्य से एक सामाजिक संगठन “जय श्री वराह देव : मैं हिंदू आने को तैयार” का गठन किया है। संगठन का गठन उस समय हुआ जब समाज में एकजुटता और संस्कृति की आवश्यकता महसूस की गई।

संगठन की उद्देश्यों और प्राथमिकता

इस संगठन का मुख्य उद्देश्य हमारी लुप्त होती हिंदू सनातन संस्कृति को पुनः जागृत करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। संगठन में देहरादून को पांच ज़ोन (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व, पश्चिम) में विभाजित किया गया है ताकि अधिक से अधिक हिंदू समाज के व्यक्तियों को एक धागे में पिरोकर एकजुट किया जा सके।

संगठन के प्राथमिकता में शामिल हैं:

  1. हिंदू संस्कृति की पुनर्स्थापना और जागरूकता।
  2. हिंदू समाज के आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रोत्साहना।
  3. महिलाओं और वरिष्ठों की सुरक्षा और सम्मान।

नियुक्त किया गया नए पदाधिकारियों का चयन

संगठन की आधिकारिक समिति की मौजूदा चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया है:

  • विवेक अग्रवाल (अध्यक्ष)
  • शशि कान्त सिंघल (सचिव)
  • अमित गोयल (कोषाध्यक्ष)
  • शिखर कुच्छल (संयोजक)
  • राजेश सिंघल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
  • सतीश कंसल (सहसंयोजक)
  • सोनू गुप्ता (उपाध्यक्ष)
  • कमल जौली (उपाध्यक्ष)
  • अजय गर्ग (सह कोषाध्यक्ष)
  • ब्रिजेश माथुर (कार्यकारिणी सदस्य)
  • दयानंद बंसल (कार्यकारिणी सदस्य)
  • श्रीमती मीना पंवार (कार्यकारिणी सदस्य)
  • सुश्री प्रेम सेठी (कार्यकारिणी सदस्य)
  • विक्रांत सिंघल (कार्यकारिणी सदस्य)
  • अनिल कुमार त्यागी (कार्यकारिणी सदस्य)
  • रजत गर्ग (कार्यकारिणी सदस्य)
  • दीपक त्यागी (कार्यकारिणी सदस्य)
  • देवी दयाल रावत (कार्यकारिणी सदस्य)

आगामी कार्यक्रमों की योजना

संगठन इस वर्ष 2025 में देहरादून के लगभग 50 विद्यालयों में सनातन धर्म ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास करेगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों को शामिल किया जाएगा और उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा, संगठन ने राज्य सरकार से एनिमेटेड फिल्म 'नरसिम्हा' को टैक्स फ्री करने की माँग की है, ताकि इसे स्कूलों में प्रदर्शित किया जा सके। संगठन यह भी चाहता है कि संघठन कक्षा 10 से 12 की छात्राओं को मेहंदी लगाना सिखाए और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करे।

संगठन की अपील

हमारा संगठन अपने हिंदू समाज की महिला शक्तियों एवं वरिष्ठ जनों की सुरक्षा हेतु यथासंभव कार्य करने का प्रयास करेगा। यह संगठन सभी हिंदू भाइयों और बहनों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सहयोग दें ताकि हम अपने समाज को मजबूत बना सकें।

जब हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे, तो हमारी संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकेगा।

इस महत्वपूर्ण संगठन के गठन पर हमें गर्व है और हम इसे प्रगति की ओर एक कदम और बढ़ाने के रूप में देखते हैं। आगे चलकर यह संगठन भूमि में एक नई चेतना जागृत करेगा।

जल्द ही होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए जुड़े रहें। अधिक अपडेट्स के लिए www.asarkari.com पर जाएँ।

लेखिका: नीतू रानी, सुमन शर्मा एवं टीम asarkari

Keywords:

social organization in Uttarakhand, Hindu unity in Dehradun, Vivek Agarwal, Sanatan Dharma awareness, cultural revival, women empowerment, educational competitions in schools, regional Hindu organizations

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0