डा नरेश बंसल द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ प्रतियोगिताएं जारी : दूसरे दिन चकराता एवं विकासनगर के भारी संख्या में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

Oct 30, 2025 - 09:30
 158  501.8k
डा नरेश बंसल द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ प्रतियोगिताएं जारी : दूसरे दिन चकराता एवं विकासनगर के भारी संख्या में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की प्रेरणा से भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल द्वारा आयोजित”सांसद खेल महोत्सव 2025″ के अंतर्गत आज जिला देहरादून क्षेत्र की चकराता व विकासनगर ब्लाक की न्याय पंचायतो मे ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्साह और खेल भावना से ओतप्रोत इन आयोजनों में सैकड़ों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला देहरादून में द्वितीय दिवस के अवसर पर आज चकराता और विकासनगर विकासखंड की सभी न्याय पंचायतो के अंदर आने वाले ग्रामों के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं से लगभग 500 खिलाड़ी, अधिकारी एवं ऑफिशियल शामिल हुए।इन प्रतियोगिताओं की सफलता में विभिन्न विकासखंड के सभी व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इसी क्रम में कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव देशभर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल है।खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, खेल और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रेरित करना है।इस आयोजन ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया,बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन देने के साथ उनके नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत बनाया।इससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलेगा।

इन आयोजनों में ग्रामीणजन, शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि, खेल अधिकारी एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव के ये आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। इसके बाद ब्लाक स्तर पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

The post डा नरेश बंसल द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ प्रतियोगिताएं जारी : दूसरे दिन चकराता एवं विकासनगर के भारी संख्या में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0