तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना 12वां संस्थापक दिवस

Oct 17, 2025 - 18:30
 165  501.8k
तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना 12वां संस्थापक दिवस

देहरादून — तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने अपने 12वें संस्थापक दिवस को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस वर्ष का विषय था “सारथी – कृष्ण लीला”, जो भगवान श्रीकृष्ण के शाश्वत मार्गदर्शन और विद्यालय की ज्ञान, शक्ति और सद्गुण को संवारने की प्रतिबद्धता का प्रतीक था। यह दिन दो भागों में विभाजित था — सुबह का सत्र प्रदर्शनी और उत्सवों से भरा हुआ था, जबकि शाम का सत्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अद्भुत संगम बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता पुष्कर धामी उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, वाइस चेयरमैन रौनक जैन, सचिव (ऋषभ एजुकेशनल ट्रस्ट) संगीता जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिल्की जैन मरवाह, इनोवेटिव फाउंडर एवं सीओओ (नेट पप्पीज़) प्रतीक मरवाह, राधिका जैन, वाइस प्रेसिडेंट – टेक्नोलॉजी डॉ. राघव गर्ग, तथा विशेष अतिथि यश डी. मित्तल और अनुराधा, समेत अन्य गणमान्य अतिथि और अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत चेयरमैन सुनील कुमार जैन और संगीता जैन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

सुबह के सत्र में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई शैक्षणिक प्रदर्शनियाँ और जीवंत तुलाज़ कार्निवल आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने विज्ञान, इतिहास, वाणिज्य और मनोविज्ञान विषयों पर नवाचारपूर्ण प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए — जिनमें केले के छिलकों से तैयार बायोप्लास्टिक लेदर, पौधों का डिजिटल बारकोडिंग सिस्टम, फूलों के कचरे से बनाए गए ईको-फ्रेंडली अगरबत्ती स्टिक्स, और उत्तराखंड का एरियल मॉडल जैसी पहलें शामिल थीं। वहीं तुलाज़ कार्निवल में खान-पान के स्टॉल, खेल प्रतियोगिताएँ, संगीत और बैंड प्रस्तुतियाँ आयोजित की गई ।

एक हर्षपूर्ण पल वह भी था जब तुलाज़ परिवार में दो नए सदस्यों — मास्टर युवराज जैन (पुत्र: रौनक जैन व राधिका जैन) और मास्टर वीर मरवाह (पुत्र: सिल्की जैन मरवाह व प्रतीक मरवाह) — के आगमन की घोषणा हुई ।

इसके पश्चात रागा रॉक्स बैंड द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान ड्रम सर्कल ने माहौल को जीवंत कर दिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य रमन कौशल ने विद्यालय की उपलब्धियों, मील के पत्थरों और सर्वांगीण शिक्षा के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय की सांस्कृतिक सचिव सुरभि चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्ष भर की अकादमिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियाँ साझा की गईं।

शाम के सत्र में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “टैटू” का विमोचन मुख्य अतिथि और गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रमन कौशल, जिन्हें सीबीएसई रिसोर्स पर्सन के रूप में 100% परिणाम बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया, तथा संदीप दत्ता (PGT–बिजनेस स्टडीज, मार्केटिंग और एंटरप्रेन्योरशिप) को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों में सम्मानित रहे — खान (XII ह्यूमैनिटीज) (ताइक्वांडो में उत्कृष्टता), आदित्य कुमार (XI कॉमर्स) (नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान), पार्थ टोंगिया (XII कॉमर्स) (तीरंदाजी में उत्कृष्टता), सेहराज सिंह (XI साइंस) (शूटिंग में उपलब्धि), युवराज ओदेद्रा (XI कॉमर्स) (ऑल इंडिया स्क्वैश अंडर-17 में 68वां स्थान), अन्निका जी. गुप्ता, अग्रीमा सहगल, और तनमय जांगिड़ (XI कॉमर्स) (बिज़नेस कॉन्क्लेव में उत्कृष्ट सहभागिता), साहिल वत्स (XII साइंस) (मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में विशेष उल्लेख) तथा किरण सिंह (पूर्व छात्रा) (ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए)।

अपने संबोधन में गीता पुष्कर धामी ने विद्यालय की निरंतर उत्कृष्टता की सराहना की और छात्रों को अपने करियर चयन में सजग रहते हुए समर्पण और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल को “राज्य के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक” बताया और विद्यालय के सांस्कृतिक उत्साह व अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की।

चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान की सराहना की तथा तुलाज़ परिवार की आपसी एकता और टीम भावना की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन “सारथी – कृष्ण लीला” की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।।

The post तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना 12वां संस्थापक दिवस appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0