मार्ग के निर्माण की मांग को कोटद्वार से शुरू हुई पैदल यात्रा पहुंची देहरादून : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने किया स्वागत

Nov 13, 2025 - 09:30
 151  5k
मार्ग के निर्माण की मांग को कोटद्वार से शुरू हुई पैदल यात्रा पहुंची देहरादून : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने किया स्वागत

 

देहरादून -लालढांग-चिलरखाल कांडी मार्ग की मांग को लेकर कोटद्वार से शुरू हुई पैदल यात्रा, प्रवीण थापा और राम कंडवाल के संयुक्त नेतृत्व में आज बुधवार को देहरादून पहुंची।

इस यात्रा के समर्थन में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व मे दिलाराम चौक पर आंदोलनकारीयो का फूलमालाओं से स्वागत किया और पुष्पवर्षा एवं तिलक कर उनका मनोबल बढ़ाया ज्ञातव्य है मोर्चा के महासचिव कर्नल कैलाश देवरानी भी मोर्चा की ओर से इस यात्रा में शामिल रहे।

मोर्चा के सैनिक प्रकोष्ठ महासचिव राजेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह अत्यंत दुःख की बात है कि जिस राज्य को बनाने के लिए हमने आंदोलन किया, आज उसी राज्य में हमें सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है।

मोर्चा के कोषाध्यक्ष चित्रपाल सजवान ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपने आज भी अधूरे हैं, और जनता की बुनियादी जरूरतें अब भी अनदेखी की जा रही हैं।

मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद काला ने राष्ट्रीय दलों की सरकारों को इसका जिम्मेदार बताया उन्होंने कहा कि राज्य में पांच पांच बार लोग इन दलों को मतदान कर चुके लेकिन मूलभूल सुविधाओं के लिए आंदोलन करने को बाध्य है यह सरकार के उस रजत जयंती उत्सव की पोल खोल रहा है जनता जागरूक है सोच समझकर ही आगामी चुनावों में वोट करेगी।

महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ पूरन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के स्वाभिमान मोर्चा ही राष्ट्रीय दलों को अपने लोटे से आगामी विधान सभा चुनावों में पानी पिलाएगा। इस अवसर पर भरत सिंह रावत, अनिल डोभाल, समीर सजवान, संजीव शर्मा आदी उपस्थित रहे।

The post मार्ग के निर्माण की मांग को कोटद्वार से शुरू हुई पैदल यात्रा पहुंची देहरादून : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने किया स्वागत appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0