विजय दिवस पर शहीदों की वीर नारियां सम्मानित

Dec 17, 2025 - 00:30
 151  5.1k
विजय दिवस पर शहीदों की वीर नारियां सम्मानित

गोपेश्वर (चमोली)। विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वीर नारियों को सम्मानित किया गया। 1971 के युद्ध में भारत की शानदार विजय पर जिले में अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस एवं एनसीसी के जवानों ने अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। जिला पंचायत में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला स्तरीय अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन करते हुए वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। देशवासियों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी गई। इस दौरान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़, जीजीआईसी गोपेश्वर, आदर्श विद्या मंदिर, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल और सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर चन्द्रशेखर आजाद गुप्ता ने कहा कि 1971 में इसी दिन भारत-पाक युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मन देश के 93 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। इस युद्व में हमारे देश के 3843 सैनिकों ने शहादत दी थी। जिसमें उत्तराखंड राज्य से 248 तथा जनपद चमोली से 49 सैनिकों शामिल थे।

विजय दिवस समारोह में मौजूद 1971 युद्ध के शहीद सैनिकों की वीर नारी रामेश्वरी देवी, सुलोचना देवी, शकुंतला देवी, सोबती देवी, कुमलता सती, तिल्ली देवी तथा 1971 युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक हवलदार नरेंद्र सिंह, राइफल मैन गंगा सिंह रावत, नायक नंदन सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, आकै. भोला सिंह तोपाल व शहीदों के परिजनों को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वीर नारी कस्तूरा देवी व मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0