विभागीय कार्यो में लापरवाही पर एई और जेई पर एफआईआर

Sep 17, 2025 - 00:30
 160  168.6k
विभागीय कार्यो में लापरवाही पर एई और जेई पर एफआईआर

गैरसैण में तहसील दिवस पर  हुई 175 शिकायतें दर्ज

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गैरसैण में ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 175 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान ब्रिडकुल के एई की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा आपदा प्रबंधन कार्य प्रभावित होने पर सहायक अभियंता नरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता आशीष मलेठा (पीएमजीएसवाई ब्रिडकुल) के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में डीएम तिवारी ने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने में तहसील दिवस महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। तहसील दिवस में सड़क, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल, और बीपीएल कार्ड से संबंधित मामले छाए रहे। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। विभागीय स्तर पर जनहित से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करने और लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने पर भी जोर दिया।

इस दौरान ग्राम पंचायत नैणी के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति, हर घर जल योजना और सड़क की समस्या उठाई। ब्रिडकुल के एई की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा आपदा प्रबंधन कार्य प्रभावित होने पर सहायक अभियंता नरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता आशीष मलेठा (पीएमजीएसवाई ब्रिडकुल) के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। नैणी के ग्रामीणों की ओर से पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह रावत ने कुछ निर्माण कार्यों पर आपत्ति जताई। इस डीएम ने कहा कि आपत्ति वाले कार्यों की सूची प्रस्तुत की जानी चाहिए ताकि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिला पंचायत सदस्य अनीता रावत ने शिकायत की कि जल संस्थान द्वारा बिना जलापूर्ति किए ही ग्रामीणों को बिल भेज दिए गए हैं। इस पर डीएम ने अधीक्षण अभियंता जल संस्थान को कैम्प लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा। नौगांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य बीरेंद्र आर्य ने हर घर जल योजना से पानी न पहुंचने की समस्या उठाई। इस पर तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। झुमाखेत की प्रधान मुन्नी देवी ने बीपीएल कार्ड बनाए जाने में आ रही समस्या को उठाया तो डीएम ने डीएसओ को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। ज्येष्ठ प्रमुख लीलाधर जोशी ने सणकोट-रंगचौड़ा-गोगना पेयजल योजना का मामला उठाया। इस पर 15 दिन के भीतर एसई को समस्या के समाधान को कहा गया। फरकंडे गांव के प्रेम सिंह सिराणी ने गैरसैण-पज्याणा मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया। इस पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, गैरसैण के एसडीएम सोहन सिंह रांगड, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार समेत विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0