विश्वकर्मा दिवस पर बिहारी महासभा द्वारा पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन : बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने बांधा समां

Sep 18, 2025 - 00:30
 131  124.7k
विश्वकर्मा दिवस पर बिहारी महासभा द्वारा पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन : बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने बांधा समां

*इंजीनियरों, आर्किटेक्टों, शिल्पकारों और श्रमिकों ने भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना की

देहरादून-बिहार की लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने बिहारी महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा दिवस के अवसर समां बांधा और भोजपुरी, मैथिली, मगही गीतों के साथ भजन प्रस्तुत किए।
देहरादून के हिंदू नेशनल स्कूल में आयोजित पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इनमें पारंपरिक गीत और नृत्य शामिल थे, जिससे वातावरण भक्तिमय और मनोरंजक हो गया।

आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा हर्षौल्लाश से मनाया गया। हर वर्ष कन्या संक्रांति के दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन देव शिल्पी विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान से करते हैं। इसी क्रम मे आज बिहारी महासभा ने देहरादून के हिन्दू नेशनल स्कूल के प्रांगण मे भव्य विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया । पूजा का आयोजन हिंदू नेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया। बिहारी महासभा के द्वारा विश्वकर्मा दिवस का कार्यक्रम लंबे समय से मनाया जा रहा है ।इस वर्ष भी विश्वकर्मा की मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा की व्यवस्था की गई , सुबह मिट्टी की मूर्ति बनाकर विध्वंस किस्सा पूजा कराई गई मंत्र उच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया धूप दीप तांबूल से विधिवत पूजा किया गया। स्थानीय बिहारी महासभा के सदस्यों ने अपने औजार करनी/ वसूली/ गैती /कुदाल और लोहे के औजार एकत्रित किए और उन सभी औजारों की भी पूजा की।

इस अवसर पर बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जैसे कोई शिल्पकार किसी मूर्ति का निर्माण करता है, ठीक ऐसे ही हम अपने जीवन में भी श्रेष्ठ गुणों एंव संस्कारों की रचना कर, इसे मूल्यवान बनायें। जिस प्रकार मकान जब पुराना हो जाता है, तो फिर से नया मकान बनाते है, ठीक उसी तरह इस जीवन यात्रा में बहुत समय होने के कारण हमारे मौलिक गुण भी लुप्त हो जाते हैं। हमें चाहिए की कि जीवन की रचनात्मकता को फिर से संवारा जाये, और इस विश्व को पुन: विश्व बन्धुत्व के सूत्र में पिरोया जाये।

बिहारी महासभा के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा कि परमात्मा ने जब नये विश्व की रचना की, तो उन्होंने सबसे पहले ब्रह्मा को रचा और फिर ब्रह्मा के द्वारा सारे विश्व को रचा, उसी यादगार में हम विश्वकर्मा पूजा करते है, ब्रह्मा का ही एक नाम विश्वकर्मा भी है।

बिहारी महासभा के कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा की हमे चाहिए की हम आज के दिन ये संकल्प लें की अपनी जिंदगी को अच्छे उद्देश्यों के लिए जिये और हमेशा दूसरों की मदद करें। वहीं सभा के संरक्षक डॉक्टर रंजन कुमार ने भी इस अवसर पर कहा की हमे हमेशा दूसरों के बारे मे सोचना चाहिए इसके अलावा हमे अच्छे विचार के साथ जीवन जीना चाइए और सामाजिक स्तर पर दूसरों की मदद करनी चाहिए।

*भगवान विश्वकर्मा की जन्म कथा*

पौराणिक कथाओं के अनुसार, सृष्टि के प्रारंभ में भगवान विष्णु प्रकट हुए थे, तो वह क्षीर सागर में शेषशय्या पर विराजमान थे। उनकी नाभि से कमल निकला, जिस पर ब्रह्मा जी प्रकट हुए, वे चार मुख वाले थे। उनके पुत्र वास्तुदेव थे, जिनकी पत्नी अंगिरसी थीं। इन्हीं के पुत्र ऋषि विश्वकर्मा थे। विश्वकर्मा जी वास्तुदेव के समान ही वास्तुकला के विद्वान थे। उनको द्वारिकानगरी, इंद्रपुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, सुदामापुरी, स्वर्गलोक, लंकानगरी, शिव का त्रिशूल, पुष्पक विमान, यमराज का कालदंड, विष्णुचक्र समेत कई राजमहल के निर्माण का कार्य मिला था।

*क्यों मनाते हैं विश्वकर्मा पूजा*:

मान्यताओं के अनुसार कन्या संक्रांति पर भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। धन-धान्य और सुख-समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और मंगलदायी है। इस दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और मशीनों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विश्वकर्मा पूजा करने से खूब तरक्की होती है और कारोबार में मुनाफा होता है। यह पूजा विशेष तौर पर सभी कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि प्राचीन काल की सभी राजधानियों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। स्वर्ग लोक, सोने की लंका, द्वारिका और हस्तिनापुर भी विश्वकर्मा द्वारा ही रचित हैं।

बिहारी महासभा के विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र सिंह , डॉ रंजन कुमार, उमेश राय, बिपिन चौधरी,विनय कुमार ,गणेश साहनी, विजयपाल , अमरेंद्र कुमार, आलोक सिन्हा, सुरेश ठाकुर, कमलेश कुमार ,धर्मेंद्र ठाकुर ,राजेश कुमार , डी के सिंह ,सुरेंद्र अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिन्हा, एस के सिंहा,सहित सैकड़ों बिहारी महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The post विश्वकर्मा दिवस पर बिहारी महासभा द्वारा पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन : बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने बांधा समां appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0