श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज में तीन दिवसीय अंतर-सदन खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : भगत सिंह हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

Jan 1, 2026 - 09:30
 131  16.1k
श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज में तीन दिवसीय अंतर-सदन खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : भगत सिंह हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

देहरादून-श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज, चुक्खूवाला में आयोजित तीन दिवसीय अंतर-सदन खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह भगत सिंह हाउस के ओवरऑल चैंपियन बनने के साथ संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर खेल भावना, उत्साह और अनुशासन से सराबोर रहा।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में लेमन स्पून रेस, क्रॉस एंड नट्स, कैरम, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो, टेबल टेनिस, फ्रॉग रेस, बुक बैलेंस रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, सेक रेस, खो-खो, टग ऑफ वॉर, क्रिकेट सहित 100, 200, 400 एवं 800 मीटर दौड़ जैसी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

*प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे

लेमन स्पून रेस में प्रिंस प्रथम व अर्जुन द्वितीय, क्रॉस एंड नट्स में सुशांत प्रथम व विजेंद्र द्वितीय, कैरम में आदर्श प्रथम व अमन द्वितीय रहे।बैडमिंटन में आयुष-पवन प्रथम तथा आयुष-जयदेव द्वितीय स्थान पर रहे।

शतरंज में राघव प्रथम व हिमांशु द्वितीय, लूडो में अंकित प्रथम व प्रेम द्वितीय, टेबल टेनिस में अंश प्रथम व शिवम द्वितीय रहे। फ्रॉग रेस में सिद्धार्थ प्रथम व आरव द्वितीय, बुक बैलेंस रेस में अमन कुमार प्रथम व रोहित द्वितीय, स्लो साइकिल रेस में अर्जुन प्रथम व सादिक द्वितीय तथा सेक रेस में गुरप्रीत प्रथम व विवेक द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस, टग ऑफ वॉर में रणजीत सिंह हाउस तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप हाउस ने खिताब अपने नाम किया।

100 मीटर दौड़ (जूनियर) में शेर खान प्रथम व केशव द्वितीय तथा (सीनियर) वर्ग में राहुल प्रथम व प्रदीप द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में शेर खान प्रथम व दीपू द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में विवेक प्रथम व सूरज द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में राहुल प्रथम व सत्यम द्वितीय तथा 800 मीटर दौड़ में प्रकाश प्रथम व आयुष द्वितीय स्थान पर रहे।

*मुख्य अतिथि आदित्य चौहान जी का उद्बोधन

समापन समारोह के मुख्य अतिथि आदित्य चौहान, प्रदेश मंत्री (भाजपा) रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व, टीम भावना और आत्मविश्वास जैसे जीवनोपयोगी गुण भी विकसित होते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को ऐसा सकारात्मक मंच उपलब्ध कराना सराहनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु छात्रों के लिए भोज का आयोजन भी कराया।

*विशिष्ट अतिथि अर्जुन सोनकर, पार्षद का सम्बोधन 

विशिष्ट अतिथि अर्जुन सोनकर, पार्षद ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ खेलों को समान महत्व देने की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

*विद्यालय के प्रबंधक जसवीर मारवाह ने किया उत्साह वर्धन : प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला का सम्बोधन

विद्यालय के प्रबंधक जसबीर मारवाह पूरे आयोजन के दौरान छात्रों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।विद्यालय के प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है और दोनों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही सच्ची सफलता है।

मुख्य अतिथि आदित्य चौहान, विशिष्ट अतिथि अर्जुन सोनकर एवं प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला द्वारा चैंपियन सदन भगत सिंह हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती कामना डिमरी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, श्रीमती गीता नेगी, राज किशोर, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती मनप्रीत कौर, डॉ. वंदना खंडूरी, विनोद कुमार पांडेय, राजेश सोलंकी, श्रीमती मंजू सेमवाल, श्रीमती रवजीत कौर, श्रीमती चांदनी, श्रीमती कल्पना बंसल, श्रीमती राखी, श्रीमती नीलम, अभिषेक गुप्ता सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

The post श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज में तीन दिवसीय अंतर-सदन खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : भगत सिंह हाउस बना ओवरऑल चैंपियन appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0