सरयू के तट पर सुबह की सैर, बैडमिंटन भी खेला…..सीएम धामी के बागेश्वर दौरे पर दिखा अलग अंदाज

Dec 8, 2025 - 18:30
 167  222.7k
सरयू के तट पर सुबह की सैर, बैडमिंटन भी खेला…..सीएम धामी के बागेश्वर दौरे पर दिखा अलग अंदाज

Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कभी ठेले पर चाय पीते नजर आ जाते हैं तो कभी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं. कई बार वह लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत करने लगते हैं. अब बागेश्वर दौरे पर पहुंचे सीएम धामी सुबह सुबह सरयू नदी के तट पर तहलटते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया.

लोगों से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया
सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे हैं. सुबह तड़के वह सरयू नदी के तट पर  पहुंचकर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. इतना ही नहीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनका फीडबैक भी लिया.

स्टेडियम में बैडमिंटन खेला
इसके बाद वह इंडोर स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उत्तराखंड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.

The post सरयू के तट पर सुबह की सैर, बैडमिंटन भी खेला…..सीएम धामी के बागेश्वर दौरे पर दिखा अलग अंदाज appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0