हिमाचल प्रदेश : बिलासपुर में बस पर मलबा गिरने से अबतक 18 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का ऐलान


नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया। यह दुर्घटना झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बस पर मलबा गिरने से मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
पीएम मोदी ने एक्स पर जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार (7 अक्टूबर, 2025) की शाम में इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जनहानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्घटना में हताहत हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना पर जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इस भयावह हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना प्रकट की है।’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।’ अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
The post हिमाचल प्रदेश : बिलासपुर में बस पर मलबा गिरने से अबतक 18 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का ऐलान appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.
What's Your Reaction?






