डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण, परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू, सुरक्षा चाक-चौबंद

Sep 22, 2025 - 09:30
 154  7.9k
डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण, परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू, सुरक्षा चाक-चौबंद

गोपेश्वर : उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु जनपद चमोली में कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गोपेश्वर स्थित परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा केंद्र व्यवस्थापकों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परीक्षा कक्षों में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू की गई है, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

The post डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण, परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू, सुरक्षा चाक-चौबंद appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0