यूनियन बैंक “फैस्टीवल लोन ओफर” बना ग्राहकों की पहली पसंद : रीजनल हैड मनोहर सिंह की कैप्टनशिप में ब्रांच मैनेजर्स दे रहे हैं बेस्ट परफॉर्मेंस

Sep 30, 2025 - 09:30
 163  6k
यूनियन बैंक “फैस्टीवल लोन ओफर” बना ग्राहकों की पहली पसंद : रीजनल हैड मनोहर सिंह की कैप्टनशिप में ब्रांच मैनेजर्स दे रहे हैं बेस्ट परफॉर्मेंस

*सपनों का घर और नई कार खरीदना हुआ आसान : यूनियन बैंक की स्कीमों का ग्राहक ले रहे हैं लाभ

*ग्राहकों की राय यूनियन बैंक का व्यवहार प्राइवेट बैंकों से भी बेहतर

*चकतुनबाला, जाखन, सर्वे ऑफ इंडिया शाखाओं में ग्राहकों की लोन के प्रति बढ़ती दिलचस्पी

*ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचा फेस्टिवल ऑफर का लाभ कुमाल्डा शाखा में भी मिल रहा सकारात्मक रिस्पॉन्स

*चार दर्जन से अधिक कार लोन और तीन दर्जन से ज्यादा होम लोन प्रस्ताव स्वीकृति की राह पर

देहरादून -अभी हाल ही हमने एशिया कप में भारत की शानदार जीत का नजारा देखा है। यदि कप्तान सूझबूझ से निर्णय लेता है तो टीम का हर सदस्य बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करता है और टीम को हर हाल में विजय प्राप्त होती है। कुछ ऐसा ही इस समय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे “फेस्टिवल लोन ओफर्स” में देखने को मिल रहा है। गढ़वाल क्षेत्र के रीजनल हैड मनोहर सिंह के नेतृत्व में हर शाखा प्रबंधक अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहा है।

जीएसटी दरों’ में भारी कटौती के चलते इस वर्ष का त्योहारों के सीजन में आमजन का नए वाहनों विशेषकर कारों और अपने सपनों का घर बनाने मे विशेष रुझान देखा जा रहा है। वाहन खरीदने,नया घर या नई संपत्ति में की योजना में सबसे बड़ी चिंता वित्तीय प्रबंधन की होती है। ग्राहकों की इस आवश्यकता को समझते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फेस्टीवल लोन उत्सव लॉन्च की हैं, जो न केवल आकर्षक हैं, बल्कि आमजन को वास्तविक राहत देने वाली हैं।

यूनियन बैंक के गढ़वाल रीजन के रीजनल हैड मनोहर सिंह ने “फैस्टीवल लोन आफर” के सम्बन्ध में बताया कि इस विशेष स्कीम के तहत जीरो प्रोसेसिंग फीस की घोषणा की है। इसका अर्थ है कि लोन लेने पर ग्राहकों को अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ेगा। ग्राहकों को पन्द्रह से बीस हजार का सीधा लाभ मिलेगा।

यूनियन बैंक ने होम लोन में भारी कटौती की है। ब्याज दरें 7.45% से शुरू होती हैं, जबकि सोसायटी ग्रीन हाउस सर्टिफिकेट रखने वालों को और भी विशेष लाभ देते हुए 7.35% की दर लागू की गई है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण को भी प्रोत्साहित करती है।यह स्कीम केवल नए घर तक सीमित नहीं है। इसमें पुराने घर, फ्लैट, प्लॉट क्रय, निर्माण और कॉम्पोजिट लोन योजनाएं शामिल की गई हैं। इससे ग्राहकों को अपनी परिस्थिति और आवश्यकता के अनुरूप लोन का विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है।

होम लोन ट्रांसफर या अन्य वित्तीय संस्थाओं से लिए गए लोन के हस्तांतरण पर बैंक 10,000 रु तक की कानूनी और मूल्यांकन शुल्क छूट दे रहा है। बैंक ने 30 वर्ष तक की लंबी अवधि की सुविधा से मासिक किस्तें (EMI) ग्राहकों की उनकी च्वाइस के आधार पर मिलेंगी। एक अन्य महत्वपूर्ण ऑफर में पूर्व भुगतान (Prepayment) शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

त्योहारों का समय खुशियों का होता है, और यूनियन बैंक ने इन लोन स्कीमों के माध्यम से इसे और भी खास बना दिया है। प्रोसेसिंग शुल्क से छूट, आकर्षक ब्याज दरें, लंबी अवधि और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता इन सभी विशेषताओं के साथ यूनियन बैंक की फेस्टीवल सीजन आफर निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए लाभकारी और सराहनीय कदम है।

यूनियन बैंक के रीजनल हैड मनोहर सिंह ने बताया कि फैस्टीवल लोन आफर में यूनियन बैंक को उम्मीद से भी अधिक सफलता प्राप्त हो रही है। फैस्टीवल आफर के प्रारम्भिक दिनों में ही बैंक के पास चार दर्जन से अधिक कारों और तीन दर्जन से अधिक होम लोन के प्रस्ताव स्वीकृत हेतु रीजनल आफिस को मिल चुके हैं।
गढ़वाल क्षेत्र में यूनियन बैंक की‌ 65 शाखाएं हैं। हमारे प्रतिनिधि ने देहरादून की चकतुनवाला,सर्वे आफ इंडिया, जाखन,कुमाल्डा शाखाओं में पहुंच कर धरातलीय स्थिति को देखा। चकतुनवाला में शाखा प्रबंधक वैभव पंत ने बताया कि सचिन मित्तल और सुमित कालरा के कार लोन स्वीकृत हो चुके हैं,कई प्रस्ताव पर वार्ता गतिमान है। श्री पंत ने बताया कि प्रस्ताव अधिक आ रहे हैं, परन्तु वाहन डीलर वाहन ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।

इसी तरह सर्वे आफ इंडिया में शाखा प्रबंधक तृप्ति सिंह और मैनेजर एडवांस आकांक्षा गौड़ ने बताया कि फेस्टिवल आफर का बहुत ही पाज़ीटिव रिस्पांस मिल रहा है।‌ बैंक में ही होम लोन लेने वाले राजबीर स्वामी से मुलाकात हुई है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन बैंक में प्राइवेट बैंकों से भी अच्छा बिहेवियर व कोआपरेन मिला।

इसी तरह जाखन के बेहद मिलनसार , मृदुभाषी शाखा प्रबंधक अखिलेश जी ने बताया कि वाहन लोन के प्रस्ताव अधिक प्राप्त हो रहे हैं, एक प्रस्ताव पर लोन जारी किया जा चुका है, अन्य पर त्वरित कार्यवाही गतिमान है। ग्रामीण क्षेत्र की कुमाल्डा शाखा में ब्रांच मैनेजर पुष्पलता जी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के बावजूद होम लोन व वाहन लोन मामले में क्षेत्रवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है

The post यूनियन बैंक “फैस्टीवल लोन ओफर” बना ग्राहकों की पहली पसंद : रीजनल हैड मनोहर सिंह की कैप्टनशिप में ब्रांच मैनेजर्स दे रहे हैं बेस्ट परफॉर्मेंस appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0