वन्यजीवों के आतंक पर बिफरे BJP विधायक महंत दिलीप रावत, कहा ऐसा ही रहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा

Dec 6, 2025 - 18:30
 139  309.9k
वन्यजीवों के आतंक पर बिफरे BJP विधायक महंत दिलीप रावत, कहा ऐसा ही रहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा

रैबार  डेस्क: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे वन्यजीवों के आतंक पर अब बीजेपी के विधायक ही खुलकर विभाग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पौड़ी जनपद में गुलदार और बाघ के हमलों में लोग लगातार जान गंवा रहे हैं। शुक्रवार को लैंसडौन क्षेत्र के अमलेशा गांव में गुलदार/बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया था। जिसके बाद स्थानीय विधायक महंत दिलीप सिंह रावत प्रभावित गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।

इन घटनाओं पर दिलीप रावत का आक्रोश खुलकर सामने आया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे वन्यजीवों के लगातार हमलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और अधिकारी व सरकार समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने में असफल रहे हैं। विधायक ने कहा की उनका क्षेत्र कॉर्बेट से लगा हुआ इलाका है लिहाजा लोगों की जिंदगी पर खतरा बना हुआ है। मैं कई बार कह चुका हूं, सरकार से भी कह चुका हूं कि लोग अपना जीवन कैसे जिएंगे। दिलीप रावत ने कहा कि सरकार बाघ को मारने के आदेश दे औऱ लोगों की सुरक्ष सुनिश्चित करे। दिलीप रावत न कहा कि मैं बार बार वन अधिनियम में बदलाव की बात कहता आया हूं कि लेकिन दुर्भाग्य है कि किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्याननहीं दिया औऱ उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में नीतियां नहीं बनाई। अगर यही हालात रहे तो मुझे मजबूर होकर इस्तीफा देना पड़ेगा।  

बता दें कि जयहरीखाल ब्लॉक के अमलेशा गांव में शुक्रवार देर शाम बाघ ने 60 वर्षीय महिला उर्मिला देवी निवाला बना दिया था। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया है। घटना उस समय हुई जब उर्मिला देवी अपनी बहू प्रिया के साथ घर के समीप ही मवेशियों के लिए चारापत्ती काट रही थी ।

The post वन्यजीवों के आतंक पर बिफरे BJP विधायक महंत दिलीप रावत, कहा ऐसा ही रहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0