सतोपंथ ट्रैक रूट पर एक ट्रैकर की मौत, 4 ट्रैकर्स का सकुशल रेस्क्यू

Oct 5, 2025 - 00:30
 127  41.6k
सतोपंथ ट्रैक रूट पर एक ट्रैकर की मौत, 4 ट्रैकर्स का सकुशल रेस्क्यू

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर फंसे 4 ट्रैकर्स का रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन इस बीच एक ट्रैकर की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्गम और खतरनाक रास्तों से होकर ट्रैकर्स का रेस्क्यू किया।

जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को बदरीनाथ थाने से एसडीआरएफ को एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि वसुधारा से करीब 4 किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में 4 ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक ट्रैकर की तबीयत काफी ज्यादा खराब है। यह स्थान करीब 4000 से 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ बदरीनाथ से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल सतोपंथ क्षेत्र में गया था। जहां से 6 ट्रैकर पहले ही नीचे माणा गांव आ गए थे, जबकि, बाकी ट्रैकर सतोपंथ क्षेत्र में रुक गए थे। इसी बीच एक ट्रेकर की तबीयत खराब हो गई, लेकिन अन्य ट्रैकर उसे नीचे नहीं ला पाए। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने तत्काल सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार ट्रैकर को नीचे लाया साथ ही तबीयत खराब होने के कारण एक ट्रैकर को बचाया नहीं जा सका। जिसका शव भी लाया गया है।मृतक ट्रैकर का नाम सुमंता दा पुत्र सुसांता दा, निवासी- बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल है।

The post सतोपंथ ट्रैक रूट पर एक ट्रैकर की मौत, 4 ट्रैकर्स का सकुशल रेस्क्यू appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0