I Love Mohammad: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद गहराया, यूपी-उत्तराखंड में पथराव और लाठीचार्ज, कई जिलों में तनाव फैला

Sep 23, 2025 - 00:30
 150  17.5k
I Love Mohammad: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद गहराया, यूपी-उत्तराखंड में पथराव और लाठीचार्ज, कई जिलों में तनाव फैला

कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान “आई लव मोहम्मद” लिखने को लेकर विवाद बढ़ गया है। कई जगहों पर जुलूस निकाला गया, लेकिन बिना अनुमति जुलूस पर पुलिस ने रोक लगा दी। इसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बरेली सहित कई जिलों और उत्तराखंड में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कहीं पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तो कहीं भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, जबकि कई स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध भी देखने को मिला।

 

यह मामला बारावफात जुलूस के दौरान बैनर लगाए जाने से शुरू हुआ। इसके बाद हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। कहीं पथराव और भड़काऊ नारेबाजी हुई, तो कहीं लोग शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते दिखे। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

25 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

कानपुर में जश्न-ए-चिरागा के दौरान “आई लव मोहम्मद” विवाद और गहराता जा रहा है। शारदा नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में जुलूस निकालकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की और एफआईआर वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह नारा उनकी आस्था से जुड़ा है और पुलिस की कार्रवाई गलत है।

 

यह विवाद 4 सितंबर 2025 को बारावफात (ईद-मिलादुन्नबी) जुलूस के दौरान शुरू हुआ, जब रावतपुर के सैयद नगर में रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने टेंट पर “आई लव मोहम्मद” का बैनर लगाया गया। यह स्थान परंपरागत जुलूस मार्ग से अलग था, जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। बाद में बैनर फाड़ने की घटना हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर बैनर हटवाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया।

 

हालांकि 5 सितंबर को जुलूस के दौरान एक और विवाद तब बढ़ गया, जब मुस्लिम युवकों पर दूसरे समुदाय के धार्मिक पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब इसी कार्रवाई को लेकर विरोध तेज हो गया है।

उन्नाव: आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस रोकने पर बवाल

उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में रविवार रात “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में निकाले जा रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ भड़क गई। लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और पथराव कर दिया। इस दौरान गंगाघाट कोतवाली प्रभारी के स्टार तक तोड़ दिए गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि जुलूस की कोई अनुमति नहीं थी। देर रात बड़ी संख्या में लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, जुलूस निकाल रहे थे। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जुलूस रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया।

 

तनाव बढ़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो जवाब में भीड़ ने पथराव कर दिया। बवाल की सूचना मिलते ही गंगाघाट, सदर, अचलगंज कोतवाली पुलिस, दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में धारा 163 लागू है। पुलिस को जुलूस की खबर मिली थी, रोकने पर कुछ लोगों ने बाधा डाली। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

 

I Love Mohammad: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने पकड़ा तूल, यूपी-उत्तराखंड में पथराव-लाठीचार्ज; कई जगह तनाव का माहौल

 

कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद लिखने का मामना बढ़ता जा रहा है। कई शहरों में जुलूस निकाला गया है। अनुमति न होने पर पुलिस ने जुलूस को रोका। इस पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है।

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और बरेली समेत कई जिलों के अलावा उत्तराखंड में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर हंगामा हुआ। कहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। कहीं प्रदर्शन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। कई जगह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

 

 

यह मामला बारावफात जुलूस के दौरान शुरू हुआ, जब इस स्लोगन वाले बैनर लगाए गए, जिसके बाद हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। कहीं पुलिस पर पथराव और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं, तो कहीं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस ने कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।

 

25 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

कानपुर में जश्न-ए-चिरागा के मौके पर आई लव मोहम्मद लिखने का मामना बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में शारदा नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में आई लव मोहम्मद के बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और पुलिस से दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीते दिनों रावतपुर के सैयद नगर में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाया था। इसके बाद, माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जुलूस के दौरान, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मदी के नारे भी लगाए और कहा कि यह नारा और बैनर उनकी आस्था से जुड़ा है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की।

दरअसल, कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर विवाद चार सितंबर 2025 को शुरू हुआ था, बारावफात (ईद-मिलादुन्नबी) के जुलूस के दौरान रावतपुर के सैयद नगर में रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने एक टेंट पर यह बैनर लगाया था। यह जगह परंपरागत जुलूस मार्ग से हटकर थी, इसका हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। साथ ही बैनर फाड़ने की घटना भी हुई थी, इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और बैनर हटवाया। साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। पांच सितंबर को जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों पर दूसरे समुदाय के धार्मिक पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा, इसके बाद विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

उन्नाव: आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस रोकने पर बवाल

यूपी के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली इलाके के मनोहर नगर में रविवार रात आई लव मोहम्मद के समर्थन में निकल रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की कर पथराव किया। भीड़ ने गंगाघाट कोतवाली प्रभारी के स्टार तक नोच लिए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने लाठियां चटकाकर भीड़ को खदेड़ा। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के अनुसार जुलूस की अनुमति नहीं थी। मनोहर नगर में रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकाल रहे थे। इसमें महिलाएं भी काफी संख्या में थीं। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जुलूस रोकने का प्रयास किया। इसी बीच लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

 

माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बल प्रयोग किया, जवाब में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली के अलावा दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। उधर, एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में धारा 163 लागू है। जुलूस निकलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। कुछ लोगों ने पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में फोर्स तैनात है।

‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर हटवाने पर भड़के आईएमसी नेता, इंस्पेक्टर से बोले- हाथ काट लूंगा

बरेली में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर पोस्टर हटवाने पर लोगों की पुलिस से तकरार हो गई। शहर के किला थाना क्षेत्र में रविवार को थाना प्रभारी सुभाष कुमार टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर हटाने की बात कही, जिसका मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया। पुलिस से तकरार के बाद मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता डॉ. नफीस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉ. नफीस कह रहे हैं कि मैंने इंस्पेक्टर को कह दिया कि हाथ काट लूंगा… वर्दी उतरवा दूंगा। यह वीडियो के वायरल होने के बाद किला थाना पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

लखनऊ: आई लव मोहम्मद लिखने पर FIR के खिलाफ महिलाओं का हंगामा

‘पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश’ के जश्न के दौरान कानपुर में आई लव मोहम्मद लिखा फ्लैक्स लगाने पर 2 मुस्लिम युवाओं एफआईआर हो गई। इसके खिलाफ लखनऊ में शनिवार को महिलाओं ने विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। सभी महिलाएं आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां लेकर पहुंचीं। महिलाओं की मांग है कि एफआईआर वापस ली जाए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई। पुलिस ने सभी को बस में लाद कर ईको गार्डेन रवाना कर दिया। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना की अगुवाई में महिलाएं अचानक विधानभवन के गेट नंबर चार के पास पहुंचीं। नारेबाजी करने लगीं। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो बहस शुरू हो गई। महिलाओं को हिरासत में लेकर इको गार्डेन ले जाकर छोड़ दिया।

 

आई लव मोहम्मद लिखना कब से अपराध हो गया?

सुमैया राना ने कहा, कानपुर के बर्रा में आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर मुकदमा दर्ज करना बेहद अफसोसनाक है। सवाल उठाया कि आई लव मोहम्मद लिखना कब से अपराध हो गया? आखिर पुलिस ने किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सरकार मुसलमानों को फर्जी मुकदमों के जरिए डराने की कोशिश कर रही है। कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस की कार्रवाई सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ की जा रही है। कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद लिखे बैनर का विरोध कर दिया, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस की कार्यवाही लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करती है। उन्होंने युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मेहनाज, शबनम, रेशमा, नसरीन इंतेखाब, अफसर जहां, पायल किन्नर, लता जायसवाल, विजय लक्ष्मी आदि महिलाएं शामिल रहीं।

आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद में कैसरगंज में प्रदर्शन, 350 पर मुकदमा

कानपुर में आई लव मुहम्मद पोस्टर विवाद के बाद शनिवार देर शाम कैसरगंज में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद और 350 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

 

कानपुर में आई लव मुहम्मद पोस्टर विवाद में पुलिस ने 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। उसके विरोध में शनिवार देर शाम को समुदाय विशेष के लोग मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए कैसरगंज में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर उतर आए। बड़ी संख्या में लोग आई लव मुहम्मद के पोस्टर और बैनर लिए हुए नारेबाजी भी कर रहे थे। देर शाम को हुए प्रदर्शन को देखते हुए कैसरगंज पुलिस ने रविवार को बिना अनुमति प्रदर्शन करने और आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में कार्रवाई की है।

 

 

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में फैजुल हसन, मुफीद, रिजवान, अरशद खान और बाबू खान को नामजद करते हुए करीब 350 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को खंगाल कर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

काशीपुर में भी आई लव मोहम्मद को लेकर जुलूस, लाठीचार्ज

उत्तराखंड के काशीपुर में एक समुदाय विशेष के युवकों को जुलूस निकालने से रोकने पर जुलूस में शामिल युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान आक्रोशित युवकों में से किसी युवक ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी के अगले शीशे पर पत्थर मारकर उसको क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे मामला बिगड़ गया और पुलिस ने लाठी-भांज कर युवकों को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने 8-10 युवकों को हिरासत ले लिया है। मोहल्ला अल्ली खां में विशेष समुदाय के दर्जनों नाबालिग युवक धार्मिक नारेबाजी करते हुए नई सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे।

इस दौरान बांसफोड़ान पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी नारेबाजी सुनकर बाहर आए। देखा तो दर्जनों नाबालिग युवक धार्मिक नारेबाजी करते हुए जा रहे थे। पुलिस ने कर्मियों ने युवकों को रोक कर पूछा कि जुलूस निकालने की अनुमति कहां है। युवक इस पर उत्तेजित हो गए और मौके पर मौजूद 4-5 पुलिस कर्मियों से उलझने लगे।

देखते ही देखते बड़ी संख्या विशेष समुदाय के दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उत्तेजित युवकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई अनिल जोशी, कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी, आईटीआई थाना से प्रकाश बिष्ट पुलिस बल के साथ पहुंच गए और उत्तेजित युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया।

 

 

The post I Love Mohammad: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद गहराया, यूपी-उत्तराखंड में पथराव और लाठीचार्ज, कई जिलों में तनाव फैला appeared first on Uttarakhand Tak.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0