UK News: वन अधिकारी बनकर दिया नौकरी का झांसा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के नाम पर ठगे 73 हजार रुपये

Sep 4, 2025 - 18:30
 105  501.8k
UK News: वन अधिकारी बनकर दिया नौकरी का झांसा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के नाम पर ठगे 73 हजार रुपये

चौखुटिया: साइबर ठग ने खुद को वन विभाग का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने का लालच दिया और एक व्यक्ति से 73,293 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में एक व्यक्ति से साइबर ठग ने वन विभाग का अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 73,293 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत चौखुटिया थाने में दर्ज कराई है।

 

थापला मासी चौखुटिया निवासी प्रकाश चंद्र सिंह ने बताया कि 23 अगस्त 2025 की सुबह 9:30 बजे एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को वन अधिकारी बताते हुए कहा कि वन विभाग में भर्ती चल रही है। इच्छुक होने पर उसने उनसे दस्तावेज मांगे और फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती कराने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप पर एक फॉर्म भेजकर कहा कि वह खुद उसमें जानकारी भर देगा, बस जरूरी दस्तावेज भेज दो। साथ ही 470 रुपये फॉर्म फीस के नाम पर जमा कराने को कहा। पीड़ित ने स्कैनर मिलने पर यह रकम भेज दी।

 

इसके बाद एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने बीमा शुल्क के नाम पर 3960 रुपये मांगे और वह भी भेज दिए गए। ठग यहीं नहीं रुका, उसने मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और दस्तावेज सत्यापन के बहाने 73,293 रुपये और हड़प लिए।

 

शक होने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इस मामले पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

The post UK News: वन अधिकारी बनकर दिया नौकरी का झांसा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के नाम पर ठगे 73 हजार रुपये appeared first on Uttarakhand Tak.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0