आपदा की विकट परिस्थितयां भी न रोक सकीं कदम : ढौंढ,ढंगार, गाढ-गदेरे पर कर आपदा प्रभावितों के मध्य पहुंचे देहरादून के डीएम सविन बंसल*

Sep 21, 2025 - 09:30
 113  3.4k
आपदा की विकट परिस्थितयां भी न रोक सकीं कदम : ढौंढ,ढंगार, गाढ-गदेरे पर कर आपदा प्रभावितों के मध्य पहुंचे देहरादून के डीएम सविन बंसल*

**आजादी के बाद पहली बार कोई डीएम पहुचा दूरस्थ ग्राम ‘फुलेत’

देहरादून -सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य सहित जनपद देहरादून भीषण आपदा से गुजर रहा जहां कई इलाके सम्पर्क से कट हो गए हैं। जिले के कार्लीगाड, मजाड़, सहस्त्रधारा, मालदेवता, फुलेत, छमरोली, सिमयारा, सिल्ला, सिरोना, क्यारा गांव भीषण आपदा से जूझ रहे हैं। परन्तु आपदा की विकट परिस्थितयां भी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के हौसलों को न रोक सकीं। ढौ़ढ,ढंगार,गाढ-गदेरे पार कर आपदा प्रभावितों के मध्य जा पहुंचे। ‘फुलेत’ गांव के ग्रामीणों का कथन है कि आजादी के बाद प्रथम बार कोई जिलाधिकारी उनके इस दूरस्थ ग्राम ‘फुलेत’ पहुंचा।

जिलाधिकारी ने कार्लीगाड, मजाड़ में रेस्क्यू आपरेशन तथा मालदेवता रोड वाशआउट रोड कार्य तथा मसूरी में आवागमन सुचारू करवाया गया तथा इस कार्यों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसकी डीएम स्वयं माॅनिटिरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर जनजीवन सामान्य बनाने में जुटा है।

जिले का ऐसा ही क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिल्ला, क्यारा, सिमयारी सड़क वाशआउट होने से जनपद मुख्यालय के सम्पर्क से कट हो गए थे जहां हेली के माध्यम से रसद सामग्री भिजवाई जा रही थी। जिलाधिकारी ने हेली सेवा का विकल्प छोड़ विकट सड़क मीलों पैदल मार्ग को चुना तथा मालदेवता से सेरकी-सिल्ला, भैंसवाड़ गांव छमरोली के कुछ हिस्से तक विकट सड़क तथा उसके उपरान्त लगभग 12 किमी गांव-गांव पदैल चल घर से लेकर खेत-खलियान तक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

तथा राहत बचाव कार्य क्षति का आंकलन एवं मुआवजा वितरण के लिए विशेष तहसीलदार,बीडीओ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिंको की अग्रिम आदेशों तक ड्यटी लगा दी है जो खर्चे का पूर्ण आंकलन तथा मुआवजा वितरण तक आपदाग्रस्त क्षेत्र में रहेंगे।

*डीएम ने ग्रामीणों के साथ भूमि पर बैठकर ग्रहण किया भोजन*

निरीक्षण उपरान्त ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से भोजन करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक भोजन किया। जिलाधिकारी ने जल्द ही सभी व्यवस्थाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुचारू कर दिया जाएगा। साथ ही डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही गांव में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर गांव वासियों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

*जिला सूचना कार्यालय के कर्मयोगी इन्द्रेश कोठारी के जज्बे की सराहना : लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने की सराहना

जिला सुचना कार्यालय के कर्मयोगी इन्द्रेश कोठारी भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान दुर्गम, पथरीले रास्तों पर जिला प्रशासन की टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर निरंतर दौड़ रहे हैं। लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल व‌ महामंत्री बिजेंद्र यादव ने जिलाधिकारी सविन बंसल के आमजन को त्वरित राहत के प्रयासों को सलाम किया है।‌ वहीं सूचना के साथी इंद्रेश कोठारी की भी मुक्त कंठ से सराहना की है।

The post आपदा की विकट परिस्थितयां भी न रोक सकीं कदम : ढौंढ,ढंगार, गाढ-गदेरे पर कर आपदा प्रभावितों के मध्य पहुंचे देहरादून के डीएम सविन बंसल* appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0