स्व विनोद अग्रवाल धर्माथ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ : भरतगिरी महाराज व कृष्णागिरि महाराज का मिला सानिध्य
*प्रख्यात समाजसेवी डा सतीश अग्रवाल के जन्मदिन पर शाल, पगड़ी देकर किया गया अभिनन्दन
देहरादून। पल्टन बाज़ार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए स्व० विनोद कुमार अग्रवाल धर्मार्थ सेवार्थ आरोग्यधाम होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह डिस्पेंसरी टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत दिगंबर भरत गिरी जी महाराज एवं जंगम शिवालय मंदिर, पल्टन बाज़ार के महंत श्री 1008 कृष्णागिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रारंभ हुई।
डिस्पेंसरी का शुभारंभ टपकेश्वर महादेव सेवादल एवं होप सामाजिक संस्था, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर महंत दिगंबर भरत गिरी जी महाराज ने धर्मार्थ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की स्थापना के उद्देश्य एवं इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
होप सामाजिक संस्था के संरक्षक महंत श्रीश्री 1008 कृष्णागिरि जी महाराज ने बताया कि इस डिस्पेंसरी का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के रोगियों को न्यूनतम पर्ची शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने डिस्पेंसरी हेतु स्थान उपलब्ध कराने वाले लाला सतीश अग्रवाल जी एवं उनकी बहिन सुश्री कुसुम लता अग्रवाल का सम्मान करते हुए सभी से इस सेवा कार्य में तन, मन और धन से सहयोग की अपील की।
टपकेश्वर महादेव सेवादल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने जानकारी दी कि भविष्य में इस सेवा को और विस्तार देते हुए फिजियोथेरेपी, विभिन्न चिकित्सीय जांच (टेस्टिंग लैब) सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी।
कार्यक्रम में ब्रह्मलीन स्व० विनोद कुमार अग्रवाल के निकटतम मित्रों सर्वेश भार्गव एवं बुद्धि सिंह रावत, पार्षद संतोख नागपाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसौन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष वास्तुविद डॉ. सतीश अग्रवाल को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शाल, पुष्पमाला, पगड़ी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महासचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतपाल वालिया, संयुक्त सचिव डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ. राकेश बख्शी, डॉ. गौरी शर्मा, सीए हिमांशु, रचना चोपड़ा, मोती दीवान सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सकों का पुष्पमालाओं व शाल से स्वागत किया गया।
संक्षिप्त समारोह का सफल संचालन होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में सुशील अग्रवाल, स्वामी एस. चंद्रा, हितेंद्र सक्सेना, आशीष, सुनील डोरा सहित अनेक पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
धर्मार्थ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के शुभारंभ से पल्टन बाज़ार एवं आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद नागरिकों को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है।
The post स्व विनोद अग्रवाल धर्माथ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ : भरतगिरी महाराज व कृष्णागिरि महाराज का मिला सानिध्य appeared first on .
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0