उत्तराखंड राज्य का प्रथम ब्रायलर कुक्कुट प्रक्षेत्र विकासखंड थौलधार में स्थापित

Jan 21, 2026 - 18:30
 108  9.5k
उत्तराखंड राज्य का प्रथम ब्रायलर कुक्कुट प्रक्षेत्र विकासखंड थौलधार में स्थापित

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड थौलधार के छाम क्षेत्र में स्थापित नवनिर्मित सरकारी ब्रायलर फार्म का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. डीके शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इस नवनिर्मित सरकारी ब्रायलर फॉर्म की कुल लागत 301.97 लाख है, उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस फार्म में 1200 पैरेंट स्टॉक उपलब्ध हैं, जिनसे गुणवत्तापूर्ण डे-ओल्ड ब्रायलर चूजों का उत्पादन किया जा रहा है तथा फार्म से प्रत्येक सप्ताह लगभग 5000 डे-ओल्ड चूजों की आपूर्ति हो रही है, जिन्हें राज्य के सभी जनपदों में भेजा जा रहा है तथा ये चूजे अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के पोल्ट्री किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

डॉ डी के शर्मा बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य में कुक्कुट पालन को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि करना तथा उन्हें सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण इनपुट सुविधा उपलब्ध कराना है। विभागीय स्तर पर यह प्रयास आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम कारगर सिद्व होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0