देहरादून: बच्चे ढोते रहे रेत बजरी, स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने पर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

Oct 7, 2025 - 00:30
 132  26.7k
देहरादून: बच्चे ढोते रहे रेत बजरी, स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने पर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड के स्कूलों में इन दिनों स्कूल टाइम पर बच्चों से बालश्रम करवाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून के एक प्राइमरी स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित कर दिया है।

दरअसल आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित टीएस्टेट बंजारावाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चों के हाथ में फावडा बेल्चा और तसला है, बच्चे रेत के ढेर को साफ कर रहे हैं और तसलों में रेत उठाकर दूसरी जगह पर रख रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल टाइम पर बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा है। और स्कूल में तैनात 6 शिक्षकों में से कोई भी इस बात पर ऐतराज नहीं जता रहा है।

प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। प्रशासन ने इसे बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन भी माना है और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू मनादुली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही अन्य शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है।

The post देहरादून: बच्चे ढोते रहे रेत बजरी, स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने पर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सस्पेंड appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0