प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने एतिहासिक संख्या में पहुंचने पर उत्तराखंडवासियों का जताया आभार जताया सांसद बंसल ने
देहरादून -राज्यसभा सांसद डा नरेश बंसल ने पीएम मोदी जी को सुनने हेतु ऐतिहासिक संख्या मे पहुंचने पर उत्तराखंडवासीयो का आभार जताया है।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने राज्य रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी के उद्बोधन को प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक बताया है। डा. नरेश बंसल ने बताया कि पीएम मोदी जी विगत चार वर्षो मे सोलह बार उत्तराखंड आ चुके है व लगभग दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओ को उत्तराखंड को समर्पित कर चुके है। वर्तमान दौरे में भी प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्र की लगभग 8000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओ का उद्घाटन किया।यह उत्तराखंड के सर्वागीण विकास मे अहम अमुल्य योगदान देते हुए मिल का पत्थर साबित होंगी।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी ने उत्तराखंड के गौरवशाली 25 वर्ष की भूरी -भूरी प्रशंसा की व 2047 तक राज्य को देश मे अग्रणी बनाने के लिए एकजुट हो कार्य करने का आह्वान किया।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश से ऐतिहासिक संख्या मे उत्तराखंड वासी इस विराट भव्य कार्यक्रम मे अपने प्रधानमंत्री को सुनने आए व उन्हे प्रधानसेवक से वही सुनने को मिला जो वह सुनना चाहते थे।यह विकसित उत्तराखंड निर्माण में नई ऊर्जा संचार करने वाला साबित होगा।
पीएम मोदी ने जहां 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की वही आने वाले 25 वर्षों के रोड मैप का अनुमोदन किया। प्रधानमंत्री जी के राज्य के अभिभावक के रूप मे उद्बोधन ने सभी लोगों मे विकसित उत्तराखंड अभियान में जुटने के लिए नई ऊर्जा का संचार किया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि अब एक नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ पीएम मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन और सीएम धामी के कुशल नेतृत्व ने डबल इंजन सरकार,चौगुनी गति से राज्य का सर्वागीण विकास कार्य करेगी।
The post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने एतिहासिक संख्या में पहुंचने पर उत्तराखंडवासियों का जताया आभार जताया सांसद बंसल ने appeared first on .
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0