भंडारीबाग आरओबी परियोजना अब जल्द होने की जगी उम्मीद: मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम पंहुचे मौके ए-निरीक्षण पर, नोडल अधिकारी किए नामित

Sep 26, 2025 - 18:30
 151  31.6k
भंडारीबाग आरओबी परियोजना अब जल्द होने की जगी उम्मीद: मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम पंहुचे मौके ए-निरीक्षण पर, नोडल अधिकारी किए नामित

गार्डर ब्रिज पैलेसमेंट लिए रेलवे अधिकारियों से नोडल एसडीएम, एक्सियन करेंगे क्लोस मॉनिटिरिंग

भण्डारीबाग रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट; मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक लेटलतीफी क्षम्य नहींःंडीएम

नियत समय में हो जाना चाहिए निर्माण पूर्ण जिला प्रशासन नियत समय स्वयं करेंगे कार्य प्रगति की मॉनिटिरिंगः डीएम

एसडीएम सदर, एक्सियन लोनिवि नोडल अधिकारी नामित;

ओवरब्रिज कार्यों की धीमी गति पर डीएम नाराज; कार्यदायी संस्था को फटकार;

देहरादून – जिलाधिकारी सविन बसंल ने भंडारीबाग रेलेवे ओवरब्रिज कार्र्याें का स्थलीय निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने कार्यों की धामी रफ्तार पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमन के लिए आवश्यक एवं मा0 मुख्यमंत्री के महत्वाकाक्षी प्रोजेक्ट में से एक है भण्डारीबाग रेलेवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट, जनहित से जुड़े विषयों एवं विकास कार्यों में लापरवाही लेटलतीफी क्षम्य नही की जाएगी। वंही जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण से कार्यों में तेजी की उम्मीद जगी है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया किया ओवरब्रिज निर्माण नियत समय पर पूर्ण हो जाना चाहिए जिला प्रशासन इसकी मॉनिटिरिंग करेगा इसके लिए एसडीएम व एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। जो रेलवे के अधिकारियों से गार्डर ब्रिज पलेसमेंट एवं निर्माण में समन्वय एवं निर्माण कार्यों की क्लोज मॉनिटिरिंग करेंगे। जिलाधिकारी स्वयं इस कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के बीचो-बीच वर्षों से आधे-अधूरे छोड़े गए प्रोजेक्ट से जहां जनमानस को असुविधा हो रही है वहीं शहर वासियों जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जोकि सही नही है। भंडारीबाग रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) परियोजना से सहारनपुर रोड पर वाहनों के दबाव को कम करने और क्षेत्रों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। परियोजना का उद्देश्य भंडारी बाग को रेसकोर्स चौक से जोड़ना है, जिससे प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड के बीच आवागमन आसान हो सके।

The post भंडारीबाग आरओबी परियोजना अब जल्द होने की जगी उम्मीद: मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम पंहुचे मौके ए-निरीक्षण पर, नोडल अधिकारी किए नामित appeared first on .

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0