सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन को लगातार धरातल पर उतारते एमडी पिटकुल पी.सी. ध्यानी, आधी रात बिजली प्रोजेक्ट का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर कार्यदायी संस्था को लगाई कड़ी फटकार

Jan 20, 2026 - 09:30
 133  4.3k
सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन को लगातार धरातल पर उतारते एमडी पिटकुल पी.सी. ध्यानी, आधी रात बिजली प्रोजेक्ट का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर कार्यदायी संस्था को लगाई कड़ी फटकार

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन-सुविधा प्राथमिकता के निर्देशों के तहत देहरादून के आराघर में निर्माणाधीन 132 केवी जीआईएस बिजली घर को लाइन से जोड़ने के लिए धर्मपुर क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबिल कार्य की हकीकत देर रात सामने आ गई।

प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल के साथ रात्रि पौने नौ बजे औचक निरीक्षण किया, लेकिन साइट पर कार्यदायी संस्था का न तो साइट इंचार्ज मिला और न ही कोई कर्मचारी। साढ़े दस बजे तक भी कार्य शुरू न होने पर प्रबन्ध निदेशक ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कार्यदायी संस्था के मालिक से मोबाइल पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और अगले दिन से समय पर कार्य शुरू करने के सख़्त निर्देश दिए।

प्रबन्ध निदेशक ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होगा और कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि आम जनता को असुविधा न हो। मैनपावर गैंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

कार्यदायी संस्था के मालिक ने बताया कि जाम में फँस जाने के कारण मशीन व लेवर को पहुँचने में आधे घंटे का विलंब हो गया जिसकी कल से पुनरावृत्ति नहीं होगी । इसके साथ ही गुणवत्ता व सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते हुए कम से कम समय में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियन्ता को दो- दो की शिफ़्ट बनाकर कार्यस्थल पर उपस्थित रहते हुए पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ कार्य करवाने के निर्देश दिये गये ।

कार्यदायी संस्था को ज़िलाधिकारी देहरादून द्वारा रात्रि दस बजे से कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति के अनुसार समय पर कार्य स्थल पर पहुंचने पर ही अंडर ग्राउंड केबिल का कार्य पूर्ण हो पाने के दृष्टिगत प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता को दो- दो की शिफ़्ट में कार्य स्थल पर उपस्थित रहते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के समय प्रबन्ध निदेशक के साथ जीएस बुदियाल , निदेशक परिचालन, दीपक कुमार अधिशासी अभियंता, अमित कुमार, सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0