वंदे भारत ट्रेन के यात्री ने बनाया पटरी किनारे कचरे का वीडियो, इंटरनेट पर डालते ही रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन
नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने दिल्ली से निकलते ही रेलवे ट्रैक के पास फैले कचरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंप दी। पहले ट्विटर पर हैंडल @Trendulkar से शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से रवाना होती है, ट्रैक के किनारे झुग्गियों के पास भारी मात्रा में प्लास्टिक और गंदगी फैली हुई नजर आती है। पोस्ट में लिखा गया – “दिल्ली से चंडीगढ़ वंदे भारत पकड़ी और स्टेशन छोड़ते ही यह नजारा दिखा। हमें तुरंत कचरा प्रबंधन पर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।”
10 सेकंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास जमीन कचरे से पूरी तरह ढकी हुई है और लंबी दूरी तक प्लास्टिक कचरा ही नजर आता है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, रेलवे सेवा (@RailwaySeva) ने इस पोस्ट को गंभीरता से लिया और DRM दिल्ली एनआर (@drm_dli) को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों में डीआरएम ऑफिस की तरफ से जवाब आया कि — “स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे और एमसीडी के बीच हुई सहमति के अनुसार, रेलवे ट्रैक के पास की सफाई का जिम्मा एमसीडी के पास है। यह इलाका झुग्गी निवासियों के कारण बार-बार गंदा होता है, जिनसे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है।”
यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा — “यह सिर्फ कचरे की नहीं, झुग्गियों की समस्या है। जब तक वहां लोग रहेंगे, गंदगी खत्म नहीं होगी।” वहीं दूसरे ने लिखा — “मुंबई आकर देखिए, वहां रेलवे ट्रैक इतने साफ हैं।” कुछ यूजर्स ने तो इस वीडियो को देखकर कहा — “यह असली भारत है, जिसे अब बदलने की जरूरत है।”
रेलवे की फटाफट एक्शन पॉलिसी
हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया के जरिये मिलने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई शुरू की है। किसी भी वीडियो या फोटो के वायरल होने पर संबंधित विभाग को सीधे सूचना दी जाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस के इस मामले में भी रेलवे की तत्परता एक बार फिर सामने आई है।
The post वंदे भारत ट्रेन के यात्री ने बनाया पटरी किनारे कचरे का वीडियो, इंटरनेट पर डालते ही रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0