110 चक्कों के ट्रेलर पर सवार आस्था: चेन्नई से चंपारण जा रहा 1.80 लाख किलो का शिवलिंग, रास्ते में उमड़ रही दर्शनार्थियों की भीड़
सिवनी। तमिलनाडु के चेन्नई से बिहार के चंपारण के लिए रवाना हुआ विशालकाय शिवलिंग इन दिनों लोगों के लिए आस्था और कौतूहल का केंद्र बना हुआ है। 1 लाख 80 हजार किलो वजनी और करीब 30 फीट ऊंचा यह शिवलिंग इस समय जबलपुर से नागपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से गुजर रहा है। जहां-जहां से यह गुजर रहा है, वहां लोग दर्शन और पूजा के लिए उमड़ पड़ रहे हैं।
इस शिवलिंग को विशेष रूप से तैयार किए गए 110 चक्कों वाले भारी ट्रेलर पर ले जाया जा रहा है। ट्रेलर चालक अरुण कुमार के मुताबिक, यह यात्रा 23 दिन पहले चेन्नई से शुरू हुई थी और लगभग 20 दिन बाद शिवलिंग बिहार के चंपारण पहुंचेगा। यहां इसकी प्राण-प्रतिष्ठा निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में की जाएगी।
पूर्वी चंपारण जिले के जानकीनगर स्थित कैथवलिया गांव में बन रहे इस भव्य मंदिर का निर्माण महावीर मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा कराया जा रहा है। मुख्य मंदिर का क्षेत्रफल 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा होगा। मंदिर परिसर में कुल 18 शिखर होंगे, जबकि 22 अन्य छोटे मंदिर भी बनाए जा रहे हैं। मुख्य शिखर की ऊंचाई 270 फीट निर्धारित की गई है।
विशेष बात यह है कि यह शिवलिंग एक ही पत्थर से तराशकर बनाया गया है। इसे विनायक वेंकटरमण की कंपनी ने करीब 10 साल की मेहनत से तैयार किया है, जिस पर लगभग 3 करोड़ रुपये का खर्च आया है। तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टीकाडु गांव में वास्तुकार लोकनाथ के मार्गदर्शन में इस शिवलिंग को आकार दिया गया। शिवलिंग पर उकेरे गए 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग इसकी भव्यता और आध्यात्मिक महत्व को और भी खास बनाते हैं।
The post 110 चक्कों के ट्रेलर पर सवार आस्था: चेन्नई से चंपारण जा रहा 1.80 लाख किलो का शिवलिंग, रास्ते में उमड़ रही दर्शनार्थियों की भीड़ appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0