CM धामी ने किया नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा

रैबार डेस्क: मुखियमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को आपदा से जूझ रहे नन्दानगर पहुंचेय़ यहां मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पीड़ितों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के त्वरित पुनर्वास के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक भी प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने धामी कुरुड़ हेलीपैड से नंदानगर पहुंचे। यहां कुन्तरी गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट भी लिया। सीएम धामी ने धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसवाड़ा, मोखमल्ला सहित अन्य आपदा प्रभावित गाँवों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का गहन अवलोकन किया सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और उन्बें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीएम से मिलकर कई बुजुर्ग भावुक नजर आए।
बता दें कि 17 सितंबर को बादल फटने से नंदानगर के कुन्तरी, बांसवाड़ा, धुर्मा, मोखमल्ला गावों में भारी तबाही मची है। इस आपदा में अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि लापता हुए दो लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने आपदा से हुए नुकसान तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक 12 घायल व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जिनमें से 1 घायल व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश तथा 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया। कुंतरी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा एवं मोख में लगभग 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 15 गौशालाएं भी नष्ट हुई हैं, वहीं इन क्षेत्रों में 08 पशु मृत एवं 40 पशु लापता बताए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य गतिमान है। प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
The post CM धामी ने किया नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा appeared first on Uttarakhand Raibar.
What's Your Reaction?






