CM धामी से मिले ऑपरेशन स्वास्थ्य के पदयात्री, सीएम ने दिया चौखुटिया अस्पताल में सुविधाएं सुधारने का भरोसा

Nov 5, 2025 - 09:30
 97  334.3k
CM धामी से मिले ऑपरेशन स्वास्थ्य के पदयात्री, सीएम ने दिया चौखुटिया अस्पताल में सुविधाएं सुधारने का भरोसा

रैबार डेस्क:  चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए ऑपरेशन स्वस्थ्य के तहत प्रदर्शन और पदयात्रा कर रहे चौखुटिया से देहरादून पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम धामी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने का भरोसा दिया है। सीएम धामी ने कहा कि अस्पताल के उच्चीकरण के फौरन आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद चौखुटिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल की क्षमता को 30 बेड से 50 बेड करने के उच्चीकरण के आदेश जारी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विषय में वह स्वयं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे तथा प्रगति की सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि चौखुटिया एवं आसपास के क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत एक्स-रे मशीन के संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पहाड़ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसी उद्देश्य से चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए सरकार ठोस स्वास्थ्य नीति पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं भी जल्द ही चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

The post CM धामी से मिले ऑपरेशन स्वास्थ्य के पदयात्री, सीएम ने दिया चौखुटिया अस्पताल में सुविधाएं सुधारने का भरोसा appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0